PAK vs NZ: न्यूज़ीलैंड के पुच्छले बल्लेबाजों ने की कुटाई, फिर बाबर की बेवकूफी ने मेहनत पर फेरा पानी, दूसरे दिन के खेल में पिछड़ा पाकिस्तान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PAK vs NZ - 2nd Day 2 Report

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ) के बीच कराची में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 2 दिसंबर को कराची नेशनल स्टेडियम में शुरू हुए टेस्ट मैच में कीवी टीम मेजबान टीम से 295 रनों से आगे है। 3 दिसंबर को इस मैच के दूसरे दिन का खेल खेला गया। जहां पाकिस्तान टीम ने अपनी पहली पारी का आगाज करते हुए दिन के अंत तक 3 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। दूसरे दिन के खेल में कीवी टीम के बल्लेबाजों ने बाबर आजम की टीम की जमकर कुटाई की।

PAK vs NZ: कीवी टीम ने पहली पारी में बनाए 449 रन

pak vs nz

न्यूज़ीलैंड टीम (PAK vs NZ) की पहली पारी के दौरान कप्तान टिम साउथी ने काफी समझदारी दिखाई, जिसके बदौलत टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल हुई। दरअसल, उन्होंने दूसरे दिन 400 रन पार करने के बाद भी पारी को घोषित नहीं की। जिसके चलते मेजबान टीम बैकफुट पर आ गई। टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने मैच के पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 309 रन का स्कोर हासिल किया।

इसके बाद 3 दिसंबर को दूसरे दिन का आगाज करते हुए टीम टॉम ब्लंडेल ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 51 रन बनाए। उनके अलावा मैट हैनरी ने भी 68 रन की धमाकेदार पारी खेली। वहीं, ईश सोढ़ी और एजाज पटेल ने क्रमशः 11 और 35 रन अपने खाते में जोड़े। कप्तान साउथी महज 10 रन ही बना सके। मैट और ब्लंडेल की आतिशी पारी के बदौलत कीवी टीम पहली पारी में 449 रन का स्कोर बनाने में कामयाब हुई।

PAK vs NZ: बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई पाकिस्तान टीम

pak vs nz

दूसरे दिन विकेट के लिए तरसती हुई नजर आई पाकिस्तान टीम (PAK vs NZ) बल्लेबाजी में भी बुरी तरह फ्लॉप हुई। पहले मेजबान टीम ने लंच के बाद न्यूज़ीलैंड टीम के सभी बल्लेबाजों को आउट किया। इसके बाद दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जब पाकिस्तान की टीम मैदान पर आई तो इस टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक 19 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इसके बाद शान मसूद को 20 रन केन निजी स्कोर पर एजाज पेटल ने आउट किया।

वहीं, कप्तान बाबर आजम भी 24 रन की पारी खेलकर रन आउट हुए। इमाम के साथ उनकी साझेदारी टीम को एक मजबूत स्थिति में लेकर जा रही थी। लेकिन पिच पर तालमेल के आभाव के चलते पाक कप्तान ने अपना बहुमूल्य विकेट सस्ते में गंवा दिया। यह जाहिर तौर पर उनकी ही गलती थी। हालांकि इमाम उल हक ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और 74 रन की पारी खेल अंत तक क्रीज़ पर बल्लेबाजी करते रहे। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 154 रन का स्कोर हासिल कर लिया है। फिलहाल क्रीज़ पर इमाम और सऊद शकील (13) मौजूद हैं।

babar azam Pakistan Cricket Team PAK vs NZ PAK vs NZ 2022-23 PAK vs NZ 2023