न्यूज़ीलैंड के हाथों पहले मुकाबले में हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान टीम (PAK vs NZ) कराची में दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। सीरीज के पहले मुकाबले में कीवी टीम ने शानदार जीत हासिल की थी। जिसके बाद आखिरी और दूसरा मैच 2 दिसंबर को कराची नेशनल स्टेडियम में शुरू हुआ। मैच में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने पहले दिन की समाप्ति तक 6 विकेट पर 306 रन बनाए लिए हैं।
PAK vs NZ: पहले दिन आया ड्वेन कॉनवे के नाम का तूफान
पाकिस्तान (PAK vs NZ) के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड टीम के ओपनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। कीवी टीम के सलामी बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज पहले दिन कुछ खास नहीं कर सका। ड्वेन कॉनवे ने अच्छी शुरुआत दिलाए हुए 191 गेंदों पर 16 चौके और एक छक्के की मदद से 122 रन की पारी खेली, जबकि टॉम लेथम ने अर्धशतक जमाते हुए 71 रन बनाए। हालांकि नसीम ने टॉम को आउट कर इस जोड़ी का अंत किया।
उनके आउट होते ही टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं, पहले टेस्ट मैच में विस्फोटक प्रदर्शन दिखाने वाले केन विलियमसन का बल्ला इस मैच में खामोश रहा। वह महज 36 रन की पारी खेल पवेलियन लौटे गए। आगा सलमान ने 3 रन के निजी स्कोर पर डेरिल मिशेल और 26 रन पर हेनरी निकोलस को आउट किया। माइकल ब्रेसवेल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। पहले दिन के खत्म होने तक क्रीज़ पर टॉम ब्डंलेड और ईश सोढ़ी मौजूद थे।
PAK vs NZ: विकेट के लिए तरसती हुई मेजबान टीम की इस युवा ने मैच में कराई वापसी
जहां न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ) टीम के बल्लेबाज जमकर रन बटोरे, वहीं पाकिस्तान टीम एक-एक विकेट के लिए तरसती हुई नजर आई। मेजबान टीम के लिए कीवी टीम का एक विकेट हासिल करना काफी मुश्किल था। लंच ब्रेक तक पाकिस्तान टीम एक भी विकेट नहीं हासिल कर सकी थी। लेथम और कॉनवे की जोड़ी ने बाबर आजम की सेना की जमकर कुटाई की। हालांकि नशीम शाह टीम की तलाश का अंत किया और टॉम को आउट कर पाकिस्तान के लिए पहला विकेट लिया।
उसके बाद आगा सलमान ने ड्वेन को आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। वहीं, कीवी टीम को तीसरा झटका केन विलियमसन के रूप में लगा, जिनका विकेट नशीम ने अपने नाम किया। इस मुकाबले में सलमान नाम के युवा ने पाक टीम की जबरदस्त वापसी कराई। डेरिल को आउट कर उन्होंने पाकिस्तान के लिए तीसरे विकेट निकाली। हेनरी निकोलस को आउट कर सलमान ने आधी न्यूज़ीलैंड टीम को पवेलियन वापिस भेजा। इनके अलावा अबरार अहमद ने माइकल को आउट कर टीम के खाते में छठा विकेट हासिल किया।