PAK vs NZ: अंपायर की बेईमानी ने बचाई पाकिस्तान की इज्जत, न्यूज़ीलैंड के हाथों से फिसली जीती हुई बाजी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PAK vs NZ - 1st Test Day 5

30 दिसंबर को पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ) के बीच जारी पहले टेस्ट मैच का अंत हो चुका है। इस मुकाबले का नतीजा खराब रोशनी के कारण ड्रॉ के रूप में खत्म हुआ है। 26 दिसंबर को शुरू हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम ने ऑलआउट होकर 438 रन बनाए, जवाब में कीवी टीम ने 612 रनों पर पारी घोषित कर दी और 174 रन की बढ़त हासिल कर ली। जिसके जवाब में मेजबानों ने 311 रन बनाकर पारी को घोषित करते हुए 138 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था। हालांकि खराब रौशनी के चलते मुकाबले को ड्रॉ करार दिया गया, कीवी टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए थे।

PAK vs NZ: पहली पारी में बाबर ने जड़ शतक

Babar Azam- PAK vs NZ PAK vs NZ: अपने ही घर में इज्जत बचाना पाकिस्तान के लिए हुआ मुश्किल, बाबर के इस फैसले की वजह से हारते-हारते बची पाक टीम

टॉस जीतकर पाकिस्तान टीम (PAK vs NZ) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। हालांकि बाबर आजम (161) और आगा सलमान (103) की शतकीय पारी के बूते टीम सम्मानजनक स्कोर हासिल करने में कामयाब हुई। इन दोनों के अलावा सरफराज अहमद (86) इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने बल्ले से खूब रन बटोरे। इन तीनों के अलावा कोई भी खिलाड़ी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। वहीं, छह खिलाड़ी ऐसे थे जो दहाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू पाया।

इमाम हक और सऊद शकील ने क्रमशः 24 और 22 रन की पारी खेली। इस प्रदर्शन के बाद मेजबान टीम पहली पारी में ऑलआउट होकर 438 रन बनाने में सफल हुई। दूसरी ओर अगर कीवी टीम की गेंदबाजी की बात करें तो डेरिल मिशेल एकमात्र ऐसे गेंदबाज थे जो पाक टीम का एक भी विकेट नहीं ले पाए। जबकि टिम साउथी ने तीन और नील वैगनर ने एक विकेट निकाली। एजाज पटेल, माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी के नाम भी दो-दो विकेट दर्ज हुई।

केन के दोहरे शतक ने दिलाई कीवी टीम को 174 रन की लीड

Kane Williamson

जवाब में टॉम लैथम और ड्वेन कॉनवे की जोड़ी ने न्यूज़ीलैंड टीम (PAK vs NZ) को बेहद ही शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों खिलाड़ियों ने शतकीय साझेदारी कर टीम को एक अच्छी स्थिति में पहुंचाया। हालांकि ड्वेन महज 8 रनों से अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ने से चुके। टॉम और ड्वेन के अलावा कीवी टीम के लिए विस्फोटक प्रदर्शन करने वाले केन विलियमसन रहे। उन्होंने दोहरी शतकीय पारी खेल टीम को 174 रन की लीड दिलाई। वहीं, ईश ने भी 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेल अहम योगदान निभाया।

हेनरी निकोल्स ने 22 रन बनाए, जबकि डेरिल मिशेल और टॉम ब्लंडेल क्रमशः 42 और 47 रन की पारी खेलकर आउट हुए । इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका। लिहाजा मेहमान टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 612 रन बनाकर अपनी पारी घोषित करने का फैसला किया।

PAK vs NZ: बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई पाकिस्तान टीम

pak vs nz

दूसरी पारी (PAK vs NZ) के दौरान इमाम उल हक ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने दूसरी पारी का आगाज करते हुए 96 रन की पारी खेली। उनके अलावा शीर्षक्रम और मध्यक्रम का कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। कप्तान बाबर आजम भी महज 14 रन की पारी खेल आउट हुए। वहीं, सरफराज अहमद भी 53 रन की पारी खेल पवेलियन लौटे। उनके बाद मोर्चा संभालने के लिए मैदान पर सऊद शकील और मोहम्मद वसीम आए।

इन दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम के स्कोर को 270 के पार पहुंचाने में मदद की। हालांकि वसीम को 43 रन के निजी स्कोर पर आउट कर सोढ़ी ने इस पार्टनशिप का अंत किया। पाकिस्तान टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए और अपनी दूसरी पारी घोषित की।

आखिरी दिन हुआ मुकाबला ड्रॉ

publive-image

दिए गए टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड टीम (PAK vs NZ)  को माइकल ब्रेसवेल अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके और 3 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए टॉम ने शानदार बल्लेबाज कर ये साबित कर दिया कि वह ये मुकाबला जीतने आए हैं। लेथम और कॉनवे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 7.3 ओवर में 61 रन बना डाले।

लेकिन अंधेरा हो जाने और खराब रोशनी के कारण खेल पूरा नहीं हो सका। जिस वजह से ये मुकाबला ड्रॉ के साथ खत्म हुआ। हालांकि इस मुकाबले को खत्म करने में अंपायर ने भी जल्दबाजी दिखाई। क्योंकि जब मैच बंद करवाया गया तो दिन के लगभग 7 ओवर शेष थे और न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 77 रनों की दरकार थी।

babar azam PAK vs NZ PAK vs NZ 2022-23 PAK vs NZ 1st Test 2022