PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ) के बीच जारी टेस्ट मुकाबला अब एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। आज यानि 29 दिसंबर को इस मैच का चौथा दिन था, जहां मेजबान पाक टीम का दिन एक बार फिर संघर्ष के साथ खत्म हुआ है। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम ने केन विलियमसन के दोहरे शतक के बूते मजबूत स्थिति हासिल कर ली है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे, जिसका जवाब देत हुए कीवियों ने 612 रन का अंबार लगा दिया और 174 रन की बढ़त हासिल कर ली। वहीं पाकिस्तान ने दूसरी पारी चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना डाले हैं।
केन विलियमसन ने जड़ा दोहरा शतक
तीसरे दिन के अंत तक केन विलियमसन ने 122 गेंदों का सामना करते हुए 105 रन बनाए थे और उनका साथ निभाते ईश सोढ़ी ने एक छोर संभालते हुए पारी को आगे लेकर जाने का काम किया। वहीं चौथे दिन के खेल में भी इन दोनों खिलाड़ियों ने खूंटा गाड़ बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। इन दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 259 रनों की साझेदारी की। ईश सोढ़ी ने 180 गेंदों का सामना करत हुए 11 चौकों की मदद से 65 रन बनाए थे।
वहीं दूसरे छोर पर केन विलियमसन अपने पूरे शबाब पर बल्लेबाजी कर रहे थे। कोई भी पाक गेंदबाज पूर्व कीवी कप्तान का विकेट लेने में सक्षम नहीं हो पाया, अंत में दूसरे सेशन का अंत होते टिम साउदी ने केन का दोहरा शतक होते ही पारी को घोषित कर दिया। तब तक न्यूज़ीलैंड 174 रन की बढ़त हासिल कर 612 रन बना चुकी थी। वहीं पाक की ओर से युवा स्पिनर अब्रार ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने खाते में जोड़े।
PAK vs NZ: चौथे दिन के खेल में मुश्किल में फंसा पाकिस्तान
174 रन की बढ़त का पीछा करते हुए पाकिस्तान को एक मजबूत शुरुआत की दरकार थी, अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी कर दी थी। इस मौके पर माइकल ब्रेसवेल ने शफीक को चलता कर दिया था, वह तब तक 68 गेंदों में 17 रन बनाए थे।
नंबर-3 पर आए शान मसूद सिर्फ 10 रन का योगदान देकर चलते बने स्पिनर ईश सोढ़ी उनका काल बने थे। फिलहाल चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इमाम उल हक और नोमान अली क्रीज पर डटे हुए हैं। अब पाक टीम के पास आखिरी दिन विकेट बचाने के साथ ही 97 रन की बढ़त खत्म करने की भी चुनौती रहेगी।