PAK vs NZ: कीवी गेंदबाजों के आगे पहले ही दिन मुंह के बल गिरा पाकिस्तान, फिर बाबर आजम के शतक ने बचाई लाज

author-image
Lokesh Sharma
New Update
PAK vs NZ - 1st Test Day 1

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। कीवी टीम लगभग 20 साल के बाद टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए पाकिस्तानी सरजमी पर आई है। इससे पहले पाक टीम ने वकार यूनिस की कप्तानी में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 2002 में खेला था। वहीं पहले मुकाबले में पाक टीम मेहमान टीम पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। 4 विकेट जल्दी गिरने के बाद बाबर आजम एंड कम्पनी ने मैच में कमाल की वापसी की।

पहले सेशन में कीवी गेंदबाजो ने बनाया दबदबा

Cricket Coverage - Pakistan vs New Zealand, New Zealand in Pakistan, 1st Test Match Analysis, Reports | ESPNcricinfo.com

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसे बल्लेबाजो ने ज्यादा असरदार साबित नहीं होने दिया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक 7 रन के निजी स्कोर पर स्टंप आउट हो गए। इसके बाद पहले पायदान पर आए शान मसूद से एक अच्छी पारी की उम्मीद की जा रही थी।

लेकिन, वह भी आक्रामक रूप अपनाने के चक्कर में क्रीज से बाहर आकर खेलने लगे और विकेट के पीछे खड़े टॉम बल्डंल ने कोई भी गलती नहीं करते हुए उन्हें 3 रन के स्कोर पर स्टंप आउट कर दिया। इसके बाद इमाम 24 तो साउद शकील 22 रनों का ही योगदान दे सके। मेजबान टीम ने 4 विकेट महज 114 रनों पर गवां दिए थे।

पाकिस्तान की डूबती नईया को पार कप्तान बाबर और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने लगाया। बाबर ने पहले अपना शतक पूरा किया। इसके बाद सरफराज ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया।

बाबर आजम और सरफराज के बीच 196 रनों साझेदारी

Pakistan vs New Zealand, 1st Test, Day 1 Live Score Updates: Babar Azam Goes Past 150, Pakistan Five Down | Cricket News

पाकिस्तान (PAK vs NZ) की खराब शुरूआत के बाद कप्तान बाबर आजम  और सरफराज की जोड़ी ने कीवी टीम के गेंदबाजो को खूब झकाया। दोनो ने क्रीज पर आते ही धीरे-धीरे टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनो के बीच 5वे विकेट के लिए 196 सनों की बड़ी साझेदारी हुई। सरफराज 86 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन की तरफ चलते बने। वह अपने शतक से महज 14 रनों से चूक गए।

उनका विकेट स्पिनर गेंदबाज एजाज पटेल ने डारिल मिचल के हाथो में कैच थमा कर लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाक टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन बना लिए है। बाबर आजम 119 और आगा सलमान 3 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद है। कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट माइकल ब्रेसवेल और एजाज पटेल ने लिए। इसके अलावा एक विकेट कप्तान टिम साउदी ने लिया।

babar azam Pakistan Cricket Team PAK vs NZ Newzealand Cricket team