20 ओवर के मैच में गिरे 20 विकेट, महज 94 रन बनाकर ढेर हुई न्यूजीलैंड, पहले टी20 मैच में पाकिस्तान ने 88 रनों से दर्ज की जीत

author-image
Alsaba Zaya
New Update
PAK vs NZ: 20 ओवर के मैच में गिरे 20 विकेट, महज 94 रन बनाकर ढेर हुई न्यूजीलैंड, पहले टी20 मैच में पाकिस्तान ने 88 रनों से दर्ज की जीत

PAK vs NZ: न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच टी-20 मैच की खेली जा रही सीरीज़ का पहला मुकाबला मेज़बान टीम ने 88 रन से अपने नाम कर लिया. मैच लाहौर के गद्दाफी स्डेडियम में खेला गया. टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. कप्तान बाबर आज़म का यह फैसला बिलकुल सही साबित हुआ. लेकिन बाबर आज़म (Babar Azam) और मोहम्मद रिज़वान Mohammad Rizwan) की सलामी जोड़ी इस मैच में फ्लॉप रही. वहीं फख़र ज़मान और सईम अयूब की बेहतरीन साझेदारी ने न्यूज़ीलैंड को 88 रन से हरा दिया. इस मैच में हारिस रउफ और न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ मैट हैनरी ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

पाकिस्तान ने 183 रन का दिया था लक्ष्य

publive-image

गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से बाबर आज़म ने 7 गेंद में 9 रन और मोहम्मद रिज़वान ने 10 गेंद में 8 रन की पारी खेली. वहीं फख़र ज़मान ने 34 गेंद में 47 रन बनाए जबकि उनका साथ दे रहे सईम अयूब ने 28 गेंद में 47 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत पाकिस्तान एक 182 रन तक पहुंच पाया.

वहीं न्यूज़ीलैंड की ओर से मैट हेनरी (Matt henry) ने सबसे किफायती गेंदबाज़ी की और एक शानदार रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. उन्होंने इस मैच में हैट्रिक विकेट लिया और वह टी-20 में ऐसा करने वाले न्यूज़ीलैंड के तीसरे गेंदबाज़ बन गए. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 32 रन खर्च कर 3 विकेट झटके.

न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने किया निराश

publive-image

183 रन का पीछा करने उतरी कीवी टीम 94 रन पर ही सिमट गई. टीम की ओर से किसी भी बल्लेबाज़ ने अर्धशतकीय पारी नहीं खेली. सलामी बल्लेबाज़ के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ भी फ्लॉप साबित हुए. कीवी टीम की ओर से मार्क चैपमैन ने सबसे ज़्यादा रन बनाए. उन्होंने 27 गेंद में 34 रन की पारी खेली. इस पारी में 4 चोके और 1 छक्के शामिल थे. बल्लेबाज़ों के निराशजनक प्रदर्शन की वजह से कीवी टीम को अपना पहला मैच में हार का सामना करना पड़ा.

गेंदबाज़ों का रहा बोलबाला

publive-image

मैट हेनरी की हैट्रिक विकेट के बाद पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने भी अपना कहर बरपाया. पाकिस्तान के घातक गेंदबाज़ हारिस रउफ़ (Haris Rauf) ने अपने 3.3 ओवर मे 18 रन खर्च कर 4 विकेट झटके. उनकी शानादार गेंदबाज़ी के दम पर पाकिस्तान ने इस सीरीज़ में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. वहीं तेज़ गेंदबाज़ शाहिन शाह अफ़रीदी को एक विकेट ही मिल पाया.

यह भी पढ़ें: शतक जड़ते ही घमंड में आए हैरी ब्रूक, सरेआम भारतीय फैंस का किया जमकर अपमान, बोले- मैनें इनका मुंह बंद कर दिया

babar azam tom latham PAK vs NZ Haris Rauf Matt Henry