नेपाल जैसी टीम के सामने 1-1 रन को तरसी पाकिस्तान, 87 रन पर हुई ढेर, मैच देख शर्म से पानी-पानी हुए बाबर

Published - 13 Jun 2023, 09:56 AM

Pakistan A Women beat Nepal A Women team by 9 runs in Asia cup 2023

13 जून को पाकिस्तान ए महिला टीम और नेपाल महिला टीम (PAK vs NEP) के बीच एसीसी वुमन्स एमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के ग्रुप ए का तीसरा मुकाबला खेला गया। जहां पाकिस्तान की टीम ने 9 रन से जीत दर्ज की। भले ही टीम ने यह मैच अपने नाम कर लिया लेकिन नेपाल जैसी टीम की एक गेंदबाज के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। इस दौरान खिलाड़ी रन बनाने के लिए भी मशक्कत करते हुए दिखाई दिए। इस बीच नेपाल की इंदू बर्मा ने मुकाबले में जमकर तहलका मचाया और बल्लेबाजों को तंग किया।

PAK vs NEP: नेपाल के सामने पाकिस्तान के छूटे पसीने

PAK A Women vs Nepal Women

13 जुलाई को मोंग कोक में एसीसी वुमन्स एमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के ग्रुप ए का तीसरा मुकाबला खेला गया। जहां पाकिस्तान ए महिला टीम का सामना नेपाल महिला टीम (PAK A Women vs Nepal Women) से हुआ। टॉस जीतकर नेपाल की कप्तान रुबीना छेत्री ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 10.2 ओवर में 87 रन बनाकर ही ढेर हो गई। सभी बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। वहीं, आधे से ज्यादा खिलाड़ी डबल डिजिट के स्कोर भी नहीं बना सके।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी कप्तान का बड़ा ऐलान, अचानक छोड़ी कप्तानी, PCB ने इस्तीफा किया मंजूर

PAK vs NEP: नेपाल के गेंदबाजों ने मचाया तहलका

PAK A Women vs Nepal Women

पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज शवाल जुल्फिकार 28 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। सदफ़ शमस, गुल फेरोजा और फातिमा सना ने क्रमशः 12, 11 और 16 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पाकिस्तान की ऐसी हालत वाली गेंदबाज कबिता कुंवर, कबिता जोशी, सीता राणा और इंदू बर्मा रहीं। इंदू बर्मा ने हैट्रिक लेते हुए तीन ओवर में छह रन खर्च किए और तीन विकेट हासिल की। उनके अलावा कबिता कुंवर, कबिता जोशी, सीता राणा के हाथ दो-दो सफलताएं लगी।

PAK vs NEP: पाकिस्तान ने किसी तरह 9 रन से दर्ज की जीत

PAK A Women vs Nepal Women

गौरतलब यह है कि पाकिस्तान महिला टीम (PAK vs NEP) के बल्लेबाज भले ही अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे, लेकिन गेंदबाज निर्धारित लक्ष्य को डिफ़ेंड करने में कामयाब हुए। दरअसल, नेपाल टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 78 रन ही बना सकी। इस दौरान कबिता कुंवर ने 20 रन और कबिता जोशी ने 15 रन बनाए। इनके अलावा सभी खिलाड़ी 10 रन बनाने से पहले ही अपना विकेट गंवा बैठे। नितजन, पाकिस्तान की 9 रन से हार हुई।

यह भी पढ़ें: अर्जुन को अचानक मिली नेपाल क्रिकेट टीम में एंट्री, वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाफ खेलते आएंगे नजर

Tagged:

PAK vs NEP
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर