PAK vs NEP: आखिरकार वह दिन आ ही गया जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का पहला मुकाबले पाकिस्तान और नेपाल (PAK vs NEP) के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेल जा रहा है. बता दें इस मैच के लिए दोनों टीमों के कप्तान टॉस (Toss) के लिए मैदान पर साथ नजर आए. कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
PAK vs NEP: बाबर ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के पहले मुकाबले के लिए कप्तान बाबर आजम और रोहित पौडेल काफी उत्साहित नजर आए. दोनों टीमों इस मैच के लिए खुशी जाहिर की है कि बता दें कि कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया.
इस मैच में पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रही है. क्योंकि नेपाल को ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का कोई खास अनुभव नहीं है. जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान वनडे में नंबर-1 टीम हैं. ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि नेपाल की युवा टीम पाक टीम के पेस बेट्री को कैसे हेंडल कर पाती है. क्योंकि पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ जैसे तेज गेंदबाज है. पलक झपकते ही बल्लेबाज का काम तमाम कर देते हैं.
बता दे कि नेपाल के कप्तान से उनी टीम को काफी उम्मीदें होगी. रोहित पॉडेल (Rohit Paudel) अपना दिन होने किसी भी टीम के खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं. रोहित के पास 52 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव है. वह इस फॉर्मेट में एक शतक और 8 अर्धशतक लगा चुके हैं. वह एशिया कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI कुछ इस प्रकार है
पाकिस्तान की प्लेइंग XI: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
नेपाल की प्लेइंग XI: कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (डब्ल्यू), रोहित पौडेल (सी), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी
यह भी पढ़े: कमाल करते हैं ‘पांडे जी’, मनीष ने बाउंड्री पर लगाई जान की बाजी, 6 रन बचाकर अपनी टीम बना दिया चैंपियन