बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली के शतकों का घमंड, पाकिस्तान-नेपाल की भिड़ंत में बने 9 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

author-image
Mohit Kumar
New Update
Babar Azam ने तोड़ विराट कोहली के शतकों का घमंड, पाकिस्तान-नेपाल की भिड़ंत में बने 7 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Babar Azam: पाकिस्तान और नेपाल के बीच आज यानि 30 अगस्त को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का पहला मुकाबला खेला गया। जिसमें इस साल की मेजबान पाक टीम ने आसानी से 238 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली है। मुल्तान में खेले गए इस मैच में पाक कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की ओर से टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया गया था।

बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने इस फैसले को सही साबित करते हुए खुद 151 रनों की विशाल पारी खेली। वहीं उनका साथ देते हुए इफ्तिखार अहमद ने भी मात्र 71 गेंदों में 109 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसके बूते पाकिस्तान ने 342 रनों का पहाड़ खड़ा किया, जिसका जवाब देते हुए नेपाल की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप होते हुए सिर्फ 104 रन पर ही सिमट कर रह गई।

हालांकि भले ही नेपाल इस मैच में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन विश्व क्रिकेट की पटल में इस टीम ने आज अपनी मौजूदगी मजबूती से पेश कर दी है। ये पहला मौका था जब नेपाल को एशियाई देशों के इस दंगल में जगह मिली। आइए जानते हैं इस ऐतिहासिक मैच ने क्रिकेट के आंकड़ों की दुनिया में कितने बड़े रिकॉर्ड कायम किए हैं।

PAK vs NEP मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, Babar Azam ने रचा इतिहास

1. बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद के बीच एशिया कप के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी हुई 

224 - हाफ़िज़/जमशेद बनाम भारत
223 - यूनिस/मलिक बनाम हांग-कांग
214 - बाबर/इफ्तिखार बनाम नेपाल (आज)
213 - कोहली/रहाणे बनाम बांग्लादेश
210 - रोहित/धवन बनाम पाकिस्तान

2. बाबर आजम (Babar Azam) एशिया कप के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने 

183-कोहली
151 - बाबर (आज)
144 - यूनिस
144 - मुश्फिकुर
143 - मलिक
136-कोहली

3. बाबर आजम ने 19 वनडे शतक बनाने के लिए ली सबसे कम पारियां

Babar Azam has Aasif Sheikh let his reflexes take over, Pakistan vs Nepal, Asia Cup, Multan, August 30, 2023

102 - बाबर आज़म*
104 - हाशिम अमला
124-विराट कोहली

4. बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने 

20 सईद अनवर
19 बाबर आज़म*
15 मोहम्मद यूसुफ
11 मोहम्मद हफ़ीज़

5. एकदिवसीय कप्तान के रूप में सर्वाधिक 150 रन

2 - बाबर आजम*
2-विराट कोहली
2 - एरोन फिंच
2 - एंड्रयू स्ट्रॉस

6. इफ्तिकहर अहमद ने इस मैच में अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा, उन्होंने सिर्फ 67 गेंदों में अपनी सेंचुरी बना ली थी। 109 रन बनाकर वह नाबाद रहे थे। उनकी पारी में 11 चौके और 4 छक्के जड़े थे।

Iftikhar Ahmed bashed his maiden ODI hundred from only 67 deliveries, Pakistan vs Nepal, Asia Cup, Multan, August 30, 2023

7. बाबर आजम एशिया कप के इतिहास में बतौर कप्तान 150 रन की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बने।

8. नेपाल क्रिकेट टीम ने एशिया कप के इतिहास का पहला मैच खेला। 

9. नेपाल को एशिया कप के इतिहास में हराने वाली पाकिस्तान पहली टीम बनी। 

यह भी पढ़ें“अब बताओ बाप कौन है”, नेपाल के खिलाफ बाबर आजम के 151 रनों के बाद पाकिस्तानी फैंस ने उड़ाया विराट का मजाक

Virat Kohli babar azam PAK vs NEP