PAK vs NED: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज हो चुका है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम 6 अक्टूबर को अपना पहला मैच नीदरलैंड के साथ खेलेगी. अपने दोनों वॉर्मअप मैच हारने वाली पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है. इसलिए बाबर आजम एंड कंपनी के लिए हैदराबाद में नीदरलैंड के साथ होने वाला मुकाबला आसान नहीं होने वाला है. आईए देखते हैं इस मैच में पाकिस्तान की टीम किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है.
ओपनिंग और मध्यक्रम पर एक नजर
नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए फखर जमान और इमाम उल हक पारी की शुरुआत कर सकते हैं. फखर जमान पिछले 10 मैचों में आउट ऑफ फॉर्म रहे हैं लेकिन वे बड़े मैचों के बड़े खिलाड़ी हैं इसलिए उन्हें प्लेइंग XI में निश्चित जगह मिलेगी और टीम चाहेगी की वे नीदरलैंड के खिलाफ अपनी खोयी फॉर्म हासिल कर लें. उनके साथ इमाम-उल-हक आएंगे. तीसरे नंबर पर बाबर आजम, चौथे नंबर पर मोहम्मद रिजवान और पांचवें नंबर पर इफ्तिखार अहमद बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.
टीम में दो ऑलराउंडर
नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान अपने दोनों ऑलराउंडर्स शादाब खान और मोहम्मद नवाज को मौका दे सकती है. शादाब टीम के उपकप्तान हैं. हाल के दिनों में वे गेंद और बल्ले से अपने रंग में नजर नहीं आए हैं लेकिन बड़े मंच पर वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं इसलिए वे प्लेइंग XI में होंगे वहीं वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद नवाज ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. वे स्पिन भी अच्छी करते हैं. इसलिए उन्हें भी शादाब के साथ प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है. ये दोनों पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा भी संभालेंगे.
तीन तेज गेंदबाजों को मौका
नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान तीन तेज गेंदबाज के साथ उतर सकता है. ये गेंदबाज होंगे शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और हसन अली. हारिस रऊफ की अभ्यास मैचों में काफी कुटाई हुई थी लेकिन वे पाकिस्तान के टॉप गेंदबाजों में हैं और नसीम खान की अनुपस्थिति में उनका खेलना तय है.
संभावित प्लेइंग XI
फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली