PAK vs NED: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड्स (PAK vs NED) के खेला गया. नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. पाकिस्तान खराब बल्लेबाजी के चलते पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 286 रनों पर ढेर हो गई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स सिर्फ 205 रन पर ही ढेर हो गई और पाकिस्तान ने 81 रनों से जीत हासिल कर ली।
PAK vs NED: पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को दी मात
पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 205 रन ही बना सकी और पाकिस्तान ने यह मुकाबाला 81 रनों से जीत लिया. इस मैच पारी की शुरुआत करने आए मैक्स ओडॉड अपनी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए और 5 रन बनाकर हसन अली का शिकार हो गए.
मगर दूसरे छोर से उनके जोड़ीदार विक्रमजीत सिंह डटे रहे. उन्होंने 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 76 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. कॉलिन एकरमैन 17 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि गेंदबाजी में 4 विकेटे लेने वाले बास डी लीडे ने बल्लेबाजी में भी करिश्मा दिखाया उन्होंने मीडिल ऑर्डर में अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की पूरी कोशिश की लेकिन 67 रन बनाकर आउट हो गए.
रिजवान और साउद शकील ने पलटा मैच
नीदरलैंड्स ने शानदार गेंदबाजी करते करते हुए इस मैच में पाकिस्तान के शुरुआत में 38 रनों पर 3 बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी. जिसके बाद चौथे नबंर पर बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मज रिजवान ने 68 रनों की पारी खेली. दूसरे छोर में अपना पहला विश्व कप खेल रहे साउद शकील ने भी उनका बसूबा साथ दिया.
शकील ने भी 68 रन बनाए. चौथे विकेट के लिए इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 120 रनों की साझेदारी हुई, जिसकी वजह से पाकिस्तान सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. अगर यह दोनों खिलाड़ी रन नहीं बनाते तो पाकिस्तान का हार का सामना करना पड़ा सकता था.
बाबर आजम ने दिखाई समझदारी
पाकिस्तान के कप्तान बल्लेबाजी में भले ही 5 रन बनाकर आउट हो गए हो. लेकिन उन्होंने कप्तानी में काफी चतुराई दिखाई. उन्होंने तेज गेंजबाजों के साथ स्पिन गेंदबाजों का सही ढंग से इस्तेमाल किया. उन्होंने अपने मैन स्पिनर गेंदबाज शादाब खान को रोकर अपने पार्ट-टाइम स्पिनर गेंदबाज ईफ्तखार अहमद को गेंद थमाई, जिन्होंने पहली ही गेंद पर कॉलिन एकरमैन का विकेट चटका दिया. बैक टू बैक विकेट गिरने नीजरलैंड्स यहां से उबर नहीं पाई. उसका पूरा श्रेय बाबर की कप्तानी को जाता है.
पाकिस्तान ने 7 साल बाद भारत की धरती पर जीता मैच
पाकिस्तान ने 7 साल बाद भारत का दौरा किया है. इससे पहले पाकिस्तान की टीम साल 2016 में टी20 विश्वकप खेलने के लिए आई थी. जहां उन्होंने आखिरी जीत 16 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की थी. पाकिस्तान ने विश्व कप का आगाज जीत के साख किया है.2023 में मेहमान टीम ने नीदरलैंड्स को धूल चटा दी. इससे पहले पाकिस्तान ने अपना आखिरी मुकाबला भारत में साल 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में 55 रनों से जीता था,
बास डी लीडे ने विश्व कप के पहले मैच में झटके 4 विकेट
पाकिस्तान को 286 रनों पर ऑलआउट करने में नीदरलैंड्स 23 साल के तेज गेंदबाज बास डी लीडे (Bas de Leede) ने अहम भूमिका निभाई. बास डी लीडे ने 10 ओवरों में 62 रन देकर 4 बड़े विकेट अपने नाम किए. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान, इफ्तखार अहमद, शादाब खान, हसन अली जैसे बल्लेबाजों को शिकार किया. उनके अलावा कॉलिन एकरमैन ने 2 ,आर्यान दत्त और वन वीक ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
यह भी पढ़े: जैसा बाप-वैसा बेटा, पिता ने 20 साल पहले भारत के झटके 4 विकेट, तो बेटे ने पाकिस्तान के खिलाफ दोहराया करिश्मा