"यहां भी करवा ली बेइज्जती...", 79 रनों से बाबर आजम की टीम को मिली शर्मनाक हार, तो भारतीय फैंस ने अतरंगी अंदाज में लिए पाक के मजे

Published - 12 Jan 2023, 06:46 AM

"यहां भी करवा ली बेइज्जती...", 79 रनों से बाबर आजम की टीम को मिली शर्मनाक हार, तो भारतीय फैंस ने अतर...

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड़ (PAK vs NZ) के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। कीवी टीम ने इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम को 79 रनों से करारी शिकस्त दी। इस हार के बाद बाबर आजम एंड कम्पनी को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं भारतीय फैंस इस हार के बाद पाक टीम के जमकर मजे ले रहे हैं। इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं को देखकर आ लगा सकते हैं।

पाक को मिली करारी हार, तो फैंस ने लिए जमकर मजे

PAK vs NZ Dream11 Prediction, 1st ODI team by expert, 9 January

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच दूसरा एकदिवसीय रोमांचक मैच 11 जनवरी को खेला गया। कीवी टीम ने इस मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाजी लाईनअप की धज्जियां उड़ाकर रख दी। हालांकि, केन विलियमसन और कॉनवे के बीच हुई 150 रनों से ज्यादा साझेदारी के बाद पाक टीम ने मैच में जबरदस्त वापसी की।

जब गेंदबाजों ने रनों पर अकुंश लगाया तो वहीं बल्लेबाजों ने अपनी घटिया बल्लेबाजी से एक फिर फैंस को निराश किया। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और फकर जमान सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद कप्तान बाबर आजम ने पारी को कुछ हद तक संभाला। लेकिन, उनके 79 रनों की पारी के बाद भी कोई बल्लेबाज कप्तान का साथ नहीं दे सका और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

कीवी टीम के गेंदबाजों ने पाक टीम के परखच्चे उड़ाकर रख दिए। इस करारी मात के बाद सोशल मीडिया पर फैंस बाबर आजम कम्पनी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं भारतीय फैंस पाकिस्तान टीम की हार के बाद अतरंगी अंदाज में रिएक्शन दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/khetan200104/status/1613400032686002177

https://twitter.com/InkolluPavantej/status/1613380925043376129

https://twitter.com/InkolluPavantej/status/1613380487602647040

https://twitter.com/yogi_enigmatic/status/1613377994336374784

Tagged:

Pakistan Cricket Team babar azam kane williamson PAK vs NZ