PAK vs HK: सुपर-4 में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-XI में बदलाव तय, बाबर इस खिलाड़ी पर खेल सकते हैं दांव!
Published - 01 Sep 2022, 01:20 PM

Table of Contents
एशिया कप के 15वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और चौथा मुकाबला पाकिस्तान और हांगकांग (PAK vs HK) के बीच खेला जाना है। दोनो टीमें अपना-अपना पहला मुकाबला हारकर एक-दूसरे का आमना-सामना करने जा रही है। दोनो टीमों का सामना अपना पहले मुकाबले में भारत से हुआ था। इस मैच में जीतने वाली टीम सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेगी और रविवार को फिर भारत के खिलाफ खेलेगी। आइए जानते हैं, PAK vs HK मुकाबले में पाकिस्तान किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकते है।
PAK vs HK मैच में ये हो सकती है टीम की ओपनिंग जोड़ी
PAK vs HK मुकाबले में अगर पाकिस्तान की सलामी जोड़ी की बात करें तो बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान इसके लिए सबसे अनुकूल उम्मीदवार माने जा सकते हैं। दोनों बल्लेबाजों को टी20 फॉर्मेट में एक साथ खेलते हुए काफी समय हो गया है। भारत के खिलाफ मुकाबले में भी पाकिस्तान की टीम इस जोड़ी के साथ मैदान पर उतरी थी। हालांकि पिछले मुकाबले में बाबर टीम के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे।
वह टीम के लिए महज 10 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए थे। दूसरी ओर मोहम्मद रिजवान ने टीम के स्कोर में 43 रनों का योगदान दिया। क्योंकि कप्तान बाबर एक छोर से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं, जबकि रिजवान तेज गति से रन बनाने की भूमिका निभाते हैं, इसलिए उनकी साझेदारी हांगकांग के खिलाफ टीम के लिए कारगर साबित हो सकती है।
मध्यक्रम में आ सकते हैं ये बल्लेबाज नजर
हांगकांग (PAK vs HK) के खिलाफ मध्यक्रम की जिम्मेदारी खासकर फखर जमान, इफतीखार अहमद और खुशदिल शाह के कंधों पर हो सकती है। टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए फखर खूब रन बटोरते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि पिछले मुकाबले में वो ज्यादा रन नहीं बना पाए थे। उन्होंने टीम के लिए 10 रन बनाए थे।
लेकिन इस बात से कोई अनजान नहीं कि अगर फखर ज्यादा देर तक क्रीज़ पर टिक जाए तो वह ढेर सारे रन बटोरने का दमखम रखते हैं। जबकि नंबर 4 पर युवा बल्लेबाज इफतीखार अहमद के साथ पाकिस्तान प्रबंधन में जाना पसंद कर सकता है, इस समय पाकिस्तानी खेमे में खुशदिल शाह से बेहतर कोई विकल्प नहीं है।
फिनिशर की भूमिका में ये खिलाड़ी आ सकते हैं नजर
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम हांगकांग के खिलाफ (PAK vs HK) फिनिशर के तौर पर शादाब सबसे उपयुक्त विकल्प हो सकते हैं। पिछले मुकाबले में भी उपकप्तान टीम के लिए फिनिशर की भूमिका में नजर आए थे। ये बल्लेबाज गेंद और बल्ले से योगदान देने की क्षमता रखते हैं। उनका साथ निभाने के लिए आसिफ अली नजर आ सकते हैं। हालांकि भारत के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए थे। जिसके बाद अब कप्तान और टीम प्रबंध को उम्मीद होगी कि वह इस मैच अच्छा प्रदर्शन दिखाएंगे।
गेंदबाजी में ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं मोर्चा
अंत में अगर पाकिस्तान के गेंदबाजी क्रम की बात करें तो इस टीम को पूरे टूर्नामेंट में अपने मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की कमी खलेगी। उनकी अनुपस्थिति में तेज गेंदबाजी लाइन-अप का नेतृत्व हारिस रऊफ के कंधों पर है। वैसे तो हारिस नई गेंद से बल्लेबाजों को परेशान करने की काबिलियत रखते हैं. लेकिन पिछले मुकाबले में वह टीम के लिए कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर सके थे। शाहनवाज दहानी और मोहम्मद नवाज़ को उनका साथ देने के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
भारत के खिलाफ महज नवाज़ ने टीम के लिए तीन विकेट हासिल किए थे। दूसरी तरफ नसीम शाह की जगह प्लेइंग इलेवन में बाबर हसीन अली को शामिल कर सकते हैं। नसीम चोटिल होने के कारण हांगकांग के खिलाफ इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। वह भारत के खिलाफ मुकाबले में लड़खड़ाते हुए दिखाई दिए। हालांकि इसके बावजूद वह मैच छोड़कर नहीं गए।
PAK vs HKG भिड़ंत के लिए ये हो सकती है पाकिस्तान की टीम
मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमान, इफतीखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज़, हारिस रऊफ, नसीम शाह/हसन अली, शाहनवाज दहानी।
Tagged:
Asia Cup 2022 Pakistan Cricket Team PAK vs HKG