PAK vs HK: हांग-कांग को पटखनी देकर बाबर आजम को चुभी ये बात, मैच के बाद किया खुलासा
Published - 02 Sep 2022, 07:42 PM

PAK vs HK: बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 में अपना दूसरा मुकाबला जीतकर सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है। भारत के खिलाफ पहले मैच में मुंह की खाने के बाद जबरदस्त तरीके वापसी करते हुए पाक टीम ने हांग-कांग (PAK vs HK) को एक तरफा मुकाबले में मात दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 193 रन का लक्ष्य दिया था, इसके बाद गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन करते हुए हांग-कांग को सिर्फ 38 रन पर समेट दिया। इस शानदार जीत के बाद बाबर आजम ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर बातचीत की है।
PAK vs HK मैच के बाद बाबर आजम का बयान
पकिस्तान की ओर से हांग-कांग (PAK vs HK) के खिलाफ संयुक्त रूप से शानदार प्रदर्शन किया गया है। पहले मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने तूफ़ानी अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, अंत में खुशदिल शाह ने भी आक्रमकता से बल्लेबाजी की। लेकिन गेंदबाजी में पाकिस्तान का दिन अविश्वसनीय रहा, जिसके चलते हांग-कांग टीम संयुक्त रूप से सिर्फ 38 रन ही बना पाई। अपने टीम के इस लाजवाब प्रदर्शन पर बाबर आजम ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा,
"हमारे लिए बहुत अच्छी जीत। शुरुआत में बल्ले से हम अपने शॉट नहीं निकाल पाए। हमारी योजना थी कि टोप पर मौजूद बल्लेबाज को अंत तक खेले । आने वालों के लिए आसान हो जाता है। नसीम और दहानी हाल ही में डेब्यू करने के बाद वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।"
पाकिस्तान ने सुपर-4 में बनाई जगह, अब भारत से होगी भिड़ंत
अंत में बात की जाए PAK vs HK मैच की बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने इस मुकाबले को जीतकर सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हांग-कांग के कप्तान निजाकत खान ने टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था, जहां इस टीम ने 193 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके तहत निजाकत की टीम को 194 रनों का मिला। इस पहाड़नुमा टारगेट के जवाब में हांग-कांग ताश के पत्तों की तरह बिखरकर सिर्फ 38 रन ही बना सकी। अब पाकिस्तान का सामना 4 सितंबर को टीम इंडिया से होने वाला है। जिसको लेकर सभी क्रिकेट फैंस के बीच उत्सुकता चरम पर है।
Tagged:
babar azam PAK vs HK PAK vs HK 2022 Asia Cup 2022