PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का फ़ाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. जिसमें इंग्लैंड ने रोमांचक अंदाज़ में इतने विकेट से बाज़ी मार ली और विश्वकप की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में इंग्लैंड के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा.
जिसको इंग्लिश टीम ने 19 ओवर में हासिल कर लिया. वहीं इस जीत (PAK vs ENG) के साथ इंग्लैंड ने दूसरी बार T20 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया है. वह ऐसा कारनामा करने वाली वेस्टइंडीज़ के बाद दूसरी टीम भी बन गई है. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि टूर्नामेंट जीतने के बाद इंग्लैंड टीम को कितनी धनराशि मिलेगी.
PAK vs ENG: इंग्लैंड को वर्ल्डकप जीतने पर मिले 1.6 मिलियन डॉलर
आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को मात देकर 1.6 मिलियन डॉलर जीत लिए. जो भारतीय रूपये में 13.03 करोड़ रूपये के बराबर हैं. वहीं पाकिस्तान को रनर्स अप होने के चलते 6.5 करोड़ रूपये मिलेंगे (भारतीय रूपये के अनुसार).
दोनों टीमों के बीच में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. पाकिस्तान ने अंत तक इंग्लैंड के सामने हार नहीं मानी. लेकिन अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी सूझबूझ वाली बल्लेबाज़ी के चलते इंग्लैंड को एक ओर T20 विश्वकप का खिताब जितवा दिया. बेन स्टोके ने नाबाद 52 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर महफिल लूट ली. उनकी इस पारी में 5 चौके ओर 1 गगनचुंबी छक्का भी शामिल था.
PAK vs ENG: सैम करन बने "प्लेयर ऑफ़ द मैच"
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर सैम करन को उनकी गज़ब की गेंदबाज़ी के चलते पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में "प्लेयर ऑफ़ द मैच" के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. करन ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को काफी ज़्यादा परेशान किया. करन ने विकेट लेने के साथ-साथ काफी कंजूसी से भी गेंदबाज़ी की.
बता दें कि करन ने फाइनल में डाले गए अपने 4 ओवर में 3 की ज़बरदस्त इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 12 रन देकर मोहम्मद रिज़वान, शान मसूद और मोहम्मद नवाज़ के रूप में 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. उनकी इस अविश्वसनीय गेंदबाज़ी ने पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया था.