PAK vs ENG: पाकिस्तान और इग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इससे पहले पाकिस्तान की टीम शुरू के दो मुकाबले हार कर सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है। इसी बीच तीसरे मुकाबले में इग्लैंड की टीम जीत के करीब पहुंच चुकी है और पाकिस्तान की टीम लगातार तीसरे मुकाबले में हार की कगार पर खड़ी हुई है।
पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में महज 216 रनों पर सिमटी। मेजबान टीम ने मेहमान टीम के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरे जैक क्राउली और बेन डकैत ने ताबड़तोड़ 87 रनों की शुरूआत दिलाई। इग्लैंड की शानदार शुरूआत के बाद फैंस इंग्लिश टीम की वाहवाही कर रहे है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम को घर में सीरीज हारने पर जमकर ट्रोल कर रहे है।
फैंस ने की इग्लैंड टीम की तारीफ तो पाक को लिया आड़े हाथो
पाकिस्तान (Pak vs Eng) की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए महज 216 रनो पर सिमट गई। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम का कोई भी बल्लेबाज इस पारी में कुछ कमाल नहीं कर सका। बाबर आजम ने 54 तो शकील ने 53 रनों की पारी खेली। मेजबान टीम ने मेहमान टीम के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करे उतरी मेहमान टीम के पास तीसरे दिन सिर्फ 17 ओवर बचे थे।
इग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज क्राउली और डकैत ने आतिशी शुरूआत दी। उनकी पारी के आगे पाकिस्तान के गेंदबाज बौखलाए हुए नजर आए। क्राउली ने आउट से पहले 41 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। वहीं उनकी साथी खिलाड़ी डकैत 38 गेंदो में अपनी अर्धशतक पूरा किया। इग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 112 रन बना लिए है।
टेस्ट मैच के चौैथे दिन इग्लैंड को जीत के लिए 55 रनों की जरूरत। इग्लैंड की टीम ने बैसबॉल रणनीति के तहत दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन। सोशल मीडिया पर फैंस इग्लैंड की इस प्रकार की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ कर रहे है तो दूसरी तरफ पाक टीम का मजाक उड़ा रहे है।
https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1604819814266339328
England is toying with Pakistan now. To send Rehan at 3 😂 Cannot wait for when they tour India and Ashes down under. #PakvsEng2022
— Akash Satyawali (@AkashSatyawali) December 19, 2022
Perfectly targeted 🎯 #PakvsEng2022 #TestCricket pic.twitter.com/bKw4sonSum
— Muhammad Inam (@Minamkhan00) December 18, 2022
Why #karachitest stadium is empty ?
— 𝓠𝓾𝓭𝓻𝓪𝓽 𝓴𝓲 𝓷𝓲𝔃𝓪𝓪𝓶 (@Qudrat_Ki_Nizam) December 18, 2022
Pak journalist explains well here 👇#PAKvsENG #PakvsEng2022 #PAKvENG #ENGvsPAK pic.twitter.com/t8GDy9nEj3