Babar Azam फाइनल की प्लेइंग-XI में करेंगे बड़ा फेरबदल?, दांव पर लगा है पाकिस्तान का 30 साल पुराना सपना

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Pakistan Probable XI vs ENG in Final

T20 WC 2022 का फाइनल मैच खेले जाने में कुछ ही समय बचा है। रविवार यानी 13 नवंबर पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच यह फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। पाकिस्तान के शुरुआती प्रदर्शन को देखने के बाद यह किसी भी नही सोचा था कि पाकिस्तान फाइनल में प्रवेश कर लेगा।

लेकिन शुरुआती दो मैच हारने के बाद टीम ने टूर्नामेंट में शानदार कमबैक किया। जिसकी वजह से अब पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच खेलगा। तो आइए ऐसे में जानते हैं कि इस अहम मुकाबले में बाबर आजम (Babar Azam) प्लेइंग इलेवन में किसे मौका देंगे.....

बाबर और रिजवान कर सकते हैं ओपनिंग

Babar Azam- PAK vs ENG

इंग्लैंड (PAK vs ENG) के खिलाफ पारी की शुरुआत करने के लिए पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जोड़ी आ सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए अच्छी बात यह होगी कि उनके ये दोनों ही सलामी बल्लेबाज अपनी फॉर्म में वापिस आ चुके हैं।

दरअसल, टूर्नामेंट के शुरुआत से ही बाबर-रिजवान का बल्ला शांत नजर आ रहा था। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के जरिए इन दोनों ने अपनी लय में वापसी की और शतकीय साझेदारी खेल टीम की जीत की नींव रखी। वहीं व्यक्तिगत तौर पर भी इन दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम की जीत में अहम योगदान निभाया।

PAK vs ENG: मध्यक्रम में ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं मोर्चा

Shan Masood hospitalized

मिडिल ऑर्डर में पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी करने के लिए तीसरे नंबर पर मोहम्मद हरिस आ सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 30 रनों की अहम पारी खेली थी। उनकी इस पारी ने टीम के मैच जीतने में मदद की थी। वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान शान मसूद को भेज सकते हैं। शान अब तक पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे हैं।

उन्होंने अब तक खेले गए छह मैच में 137 रन बनाए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मैच की आखिरी गेंद पर एक रन हासिल कर टीम को जीत दिलाई। इफ्तिखार अहमद प्लेइंग इलेवन में पाकिस्तान के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले एक और बल्लेबाज हैं। उन्होंने एशिया कप 2022 में 6 टी20 मैचों में 26.25 की औसत से 105 रन बनाए।

फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं ये खिलाड़ी

publive-image

शादाब खान इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए पारी का अंत करते हुए नजर आ सकते हैं। कप्तान उन्हें बल्लेबाज के साथ-साथ गेंदबाज के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं। शादाब अंतिम ओवरों में शानदार बल्लेबाजी कर टीम के लिए जीत हासिल करने का दम रखते हैं। वहीं इस रोल में शादाब के साथ मोहम्मद नवाज़ दिखाई दे सकते हैं। हालांकि नवाज़ को अभी तक ज्यादा मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नही मिल सका है। उन्हें चार ही मैच में बल्लेबाजी की है।

T20 WC 2022 फाइनल मैच में इन गेंदबाजों पर कप्तान जता सकते हैं भरोसा

Shaheen Afridi Trolled After Pakistan Defeat

पाकिस्तान टीम की सबसे बड़ी ताकत उसकी गेंदबाजी है। पाकिस्तान की गेंदबाजी इकाई किसी भी देश की टीम को ध्वस्त करने का दम रखती है। ऐसे इंग्लैंड (PAK vs ENG) बल्लेबाजों के लिए बाबर आजम की गेंदबाजों को खेल पाना बिल्कुल भी आसान नही होने वाला है। इंग्लैंड के खिलाफ बाबर तेज गेंदबाज के तौर पर शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन और हारिस राऊफ का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेलबर्न की पिच पर यह गेंदबाज अपनी रफ़्तारभरी गेंद से इंग्लैंड की सलामी जोड़ी को तोड़ने का प्रयास करेंगे। वहीं मोहम्मद नवाज़, इफ्तिखर अहमद और शदाब खान स्पिन गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं।

PAK vs ENG: पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-XI

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हरिस, इफ्तिखर अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद हसनैन।

babar azam T20 World Cup 2022 PAK vs ENG PAK vs ENG 2022