फाइनल में हारने के बावजूद पाकिस्तान पर हुई पैसों की बारिश, ICC ने भारत को भी दिए करोड़ों रुपये

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Pakistan - India Prize Money T20 World Cup 2022

टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच रविवार यानी 13 नवंबर को मेलबर्ल क्रिकेट ग्राउंड खेला गया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए. जबकि इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने इस महामुकाबे को 6 गेंद शेष रहते हुए अपने नाम कर लिया. इस जीत के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर जमकर पैसों की  रनर-अप और दोनों सेमीफाइनलिस्ट को कितनी इनामी राशि मिलेगी?

विश्व विजेता बनने के बाद इंग्लैंड पर होगी हुई की बरसात

PAK vs ENG Final England Cricket Team Celebration

इंग्लैंड और पाकिस्तान 30 साल बाद फिर से वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़े. क्य़ोंकि इससे पहले पाकिस्तान ने 1992 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को धूल चटा दी. लेकिन इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को दोबारा इतिहास दोहराने नहीं दिया और दूसरी बार टी20 विश्व कप कप कब्जा जमाने वाली पहली टीम वेस्टइंडीज के दूसरी टीम बन गई है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 टीमों के साथ हुई थी. सभी टीमें वर्ल्ड कप जीतने का सपना लेकर टूर्नामेंट में पहुंची थी. लेकिन फाइनल में केवल पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) ही बची.

लेकिन इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकरविश्व कप अपने नाम कर लिया.  वहीं इस जीत के बाद इंग्लिश खिलाड़ियों को इनाम के रूप में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 1,600,000 डॉलर (करीब 13 करोड़ रूपये) इनामी राशि मिलेंगे. वहीं फाइनल में हारने वाली टीम (रनर-अप) को 8,00,000 डॉलर यानि साढ़े 6 करोड़ रूपये से अधिक प्राइज मनी दी जाएगी.

T20 World Cup 2022 PAK vs ENG 2022 PAK vs ENG 2022 Final