PAK vs ENG: वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में बने यह 11 महा रिकॉर्ड्स, तो Babar Azam के नाम दर्ज हुई शर्मनाक उपलब्धि

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
These 11 records were made in the final match of the World Cup, then the name of Babar Azam was a shameful achievement.

PAK vs ENG: वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में बने यह 11 महा रिकॉर्ड्स, तो Babar Azam के नाम दर्ज हुई शर्मनाक उपलब्धि∼

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच रविवार यानी 13 नवंबर को हुई भिड़ंत के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 का विजेता मिल गया है। बेन स्टोक्स और सैम करन के शानदार प्रदर्शन के बदौलत इंग्लैंड (PAK vs ENG) ने 5 विकेट से फाइनल मैच जीता और टूर्नामेंट की ट्रॉफी उठाई। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 138 रन का मामूली-सा टारगेट सेट किया, जिसको इंग्लैंड ने 19 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। वहीं इस जीत के साथ इंग्लैंड (PAK vs ENG) के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड्स भी कायम किए। तो आइए ऐसे में जानते हैं कि इस मैच (PAK vs ENG) में कौन-कौन से रिकॉर्ड बने.....

PAK vs ENG मैच में कायम हुए ये 11 रिकॉर्ड्स

PAK vs ENG: ICC T20 WC Final 2022 ENG vs PAK, STATS REVIEW

1. इंग्लैंड वनडे और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब एक साथ हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है।

2. टी20 विश्व कप में पिछले 11 नॉकआउट मैचों से चेज़ करने वाली टीम ही मैच जीतती हुई आ रही है। 

3. सैम करन विश्व कप फाइनल में MOS और MOM जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

4. सैम करन टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में सबसे शानदार गेंदबाजी करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच (PAK vs ENG) में महज 12 रन देते हुए टीम के लिए तीन अहम विकेट हासिल की। 

3/12 - सैम क्यूरन*
3/16 - इरफ़ान पठान
3/16 - जे हेज़लवुड

5. T20 World Cup Final में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी 

2007 - गौतम गंभीर (75)
2009 - के संगकारा (64*)
2010 - सी कीस्वेटर (63)
2012 - मार्लोन सैमुअल्स (78)
2014 - विराट कोहली (77)
2016 - मार्लन सैमुअल्स (85*)
2021 - के विलियमसन (85)
2022 - बेन स्टोक्स (52*)

6. T20WC टूर्नामेंट में एक भी छक्का न लगाने पाने वाले खिलाड़ी बने बाबर आज़म। इस साल टूर्नामेंट उनके बल्ले से एक भी छक्का नही निकला। 

140 - शोएब मलिक (2009)
133 - बाबर आजम (2022)*
125 - क्रेग एर्विन (2022)
10 6 - जॉर्ज मुन्से (2022)
105 - सलमान बट (2007)
105 - अहमद शहजाद (2016)

7. जोस बटलर ने 32 साल 066 दिन की उम्र में इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलवाया है। इसी के साथ वह ऐसा करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।  

26yr 079d - एमएस धोनी
28 साल 292 दिन - डैरेन सैमी
30 साल 221 दिन - लसिथ मलिंगा
31 साल 204 दिन - यूनुस खान
32 साल 066 दिन - जोस बटलर*

8. विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने यह उपलब्धि टी20 वर्ल्ड कप के तिहास में दूसरी बार हासिल की है। वह 2014 में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी रहे थे। 

2007: मैथ्यू हेडन (265)
2009: टी दिलशान (317)
2010: एम जयवर्धने (302)
2012: शेन वॉटसन (249)
2014: विराट कोहली (319)
2016: तमीम इकबाल (295)
2021: बाबर आजम (303)
2022: विराट कोहली (296)*

9. एक टीम के खिलाफ पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक T20I रन

592 - बाबर बनाम इंग्लैंड*
563 - हफीज बनाम न्यूजीलैंड
540 - बाबर बनाम वेस्टइंडीज
537 - रिजवान बनाम इंग्लैंड
416 - बाबर बनाम दक्षिण अफ्रीका

10. विकेटकीपर कप्तानों ने ICC ट्रॉफी जीती

धोनी (2007)
धोनी (2011)
धोनी (2013)
सरफराज (2017)
बटलर (2022)*

11. पाकिस्तान ने जब भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 हारा तो प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब लेफ्ट आर्म पेस ऑलराउंडर ने जीता। 

2007 T20WC - PAK फाइनल में हार गया
लेफ्ट आर्म पेस ऑलराउंडर ने जीता M.O.M अवार्ड (इरफान पठान)

2022 T20WC - PAK फाइनल में हार गया
लेफ्ट आर्म पेस ऑलराउंडर ने जीता M.O.M अवार्ड (सैम कुरेन)*

Virat Kohli babar azam T20 World Cup 2022 PAK vs ENG PAK vs ENG 2022