PAK vs ENG: जोस बटलर (Jos Buttler) की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम कल यानि 13 नवंबर को टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान का सामना करने वाली है। ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउन्ड इस खिताबी जंग का गवाह बनने वाला है। दोनों ही टीमें इससे पहले 1-1 बार टी20 चैंपियन बन चुकी है। ऐसे में कौन सी टीम वेस्टइंडीज की तरह दूसरी बार इस ट्रॉफी पर अपना नाम लिखवाने में कामयाब हो पाती है इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है।
इंग्लिश टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लेकिन खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने के चलते उनकी परेशानी बढ़ रही है। ऐसे में उनकी प्लेइंग एलेवन को लेकर लगातार संशय बना हुआ है। आइए जानते हैं फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड किस प्लेइंग एलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है।
एलेक्स हेल्स और जोस बटलर हो सकते हैं सलामी बल्लेबाज
भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस एलेक्स हेल्स और जोस बटलर का नाम कभी नहीं भूल सकते हैं। टीम इंडिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों ने 169 रनों के लक्ष्य को बौना बना दिया और महज 16 ओवर में हासिल कर लिया। हालांकि इस मुकाबले से पहले बतौर जोड़ी यह दोनों खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। लेकिन भारत के खिलाफ हासिल की गई शानदार जीत के बाद एलेक्स और बटलर का आत्मविश्वास 7वें आसमान पर होगा जो उन्हें फाइनल की रात को भी बल्लेबाजी करने में मदद कर सकता है।
डाविड मलान की जगह नंबर-3 पर खेल सकते हैं फिल सॉल्ट
सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को डाविड मलान के रूप में एक बड़ा झटका लगा था। वह बतौर नंबर-3 के बल्लेबाज इंग्लिश बल्लेबाजी क्रम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी है जो एक लंबे अरसे तक टी20 फॉर्मेट की रैंकिंग पर राज भी किया करते थे। लेकिन उनके चोटिल होने के बाद युवा फिल सॉल्ट उनकी कमी को भरने के लिए टीम में शामिल किए जा सकते हैं। इसके अलावा मध्यक्रम में हर्फ़नमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स और आक्रामकता से बल्लेबाजी करने वाले हैरी ब्रूक को मौका दिया जा सकता है। बेन ने श्रीलंका के खिलाफ जुझारू पारी खेली थी। लेकिन हैरी अभी भी एक खास पारी के इंतजार में है।
लियाम लिविंगस्टोन और मोइन अली हो सकते हैं फिनिशर
फिनिशर के रूप में इंग्लैंड के पास 2 ऐसे धाकड़ बल्लेबाज है जो निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए अपने दम पर मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। हालांकि अभी तक यह दोनों ही खिलाड़ी एक शानदार पारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन गेंद के साथ भी गुणवत्ता प्रदान करने की उनकी क्षमता अली और लियाम को सबसे अलग बना देती है।
कुछ ऐसा हो सकता है इंग्लैंड का गेंदबाजी क्रम
अंत में बात की जाए इंग्लैंड के गेंदबाजी क्रम की तो भले ही इस टीम में बड़े-बड़े नाम शामिल नहीं हो। लेकिन अभी तक बतौर टीम सभी गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। सेमीफाइनल से पहले मुख्य गेंदबाज मार्क वुड के चोटिल होने के बाद भी बेंच पर बैठे क्रिस जॉर्डर ने अविश्वसनीय अंदाज में भारत के खिलाफ प्रदर्शन किया था। जिसके बाद उनका फाइनल में खेलना लगभग तय माना जा सकता है। उनका साथ देते हुए क्रिस वोक्स और सैम करन तेज गेंदबाजी क्रम की कमान संभाल सकते हैं। स्पिनर के रूप में जोस बटलर के पास आदिल रशीद का घातक विकल्प भी है।
फाइनल मुकाबले के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-XI
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, क्रिस जोर्डन।