PAK vs ENG: टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। ट्रॉफी अपने कब्जे में करने के लिए दोनों ही टीमों ने अपना सब कुछ झोंक दिया और मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान में जबरदस्त भिड़ंत हुई। इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच की पहली गेंद पर ही कुछ ऐसा देखने को मिला जो अक्सर बड़ी टीमों के द्वारा देखने को नहीं मिलता है। इस घटना से होकर फैंस ने इंग्लैंड टीम पर फिक्सिंग का आरोप लगाना भी शुरू कर दिया।
Ben Stokes ने फाइनल की पहली ही गेंद कर दी नो-बॉल
दरअसल, PAK vs ENG फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर हर्फ़नमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) डालने आए थे। टी20 विश्वकप में यही सिलसिला जारी रहा है कप्तान जोस बटलर अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी से ही पहला ओवर डलवाते हुए आए हैं। लेकिन फाइनल के मुकाबले में बेन ने पहली गेंद ही नो बॉल डाल दी। थर्ड अंपायर की ओर से ऑन फील्ड अंपायर मरे इरास्मस को संकेत दिया गया कि स्टोक्स का पांव लाइन से आगे था।
नो बॉल की बिनाह पर अगली गेंद फ्री हिट भी करार दी गई, वहीं जब इंग्लिश गेंदबाज ने दूसरी गेंद डाली तो वो लेग साइड की ओर से जाती हुई वाइड हो गई। इंग्लैंड के द्वारा इस ढीली शुरुआत को देखते हुए फैंस ने सोशल मीडिया पर इंग्लिश टीम पर फिक्सिंग का आरोप लगाना शुरू कर दिया। जो की आप नीचे दिए गए सेक्शन में देख सकते हैं।
PAK vs ENG: फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाया फिक्सिंग का आरोप
No ball & wide se suruat 😭😂😂😂😂@MichaelVaughan tera fixing country is on fire 😂🔥
— A Y A N (@VijayDinanath20) November 13, 2022
Spot fixing, no ball#PAKvENG
— Rogue (@BijliWala_) November 13, 2022
No ball bata start bhako Pakistan le jitcha r Dai?
— तमन्ना🦋 (@tamannaae) November 13, 2022
Ben stokes bowl no ball on very first delivery and people are trolling him but i strongly feels he will be the best player of today's England vs Pakistan t20 worldcup 2022 final match!
— Cricket With Laresh (@Lareshhere) November 13, 2022
Shuruwat hi no ball or wide se hui hai🤣#EngvsPak #T20WorldCupFinal
— Naman Thakur (@namanthakur____) November 13, 2022
Arre fixer. Paise le aur no ball kara 😆 . Pakistan Mei fixers & terrorists ki koi kami nahi hai
— Akhilesh (@akhi5666) November 13, 2022
Ustad yeh to abhi sy dar gaye pheli ball NO BALL😂
— ریان احمد (@rvyyvnxo) November 13, 2022
https://twitter.com/AKA_Bunty/status/1591703360847347712?s=20&t=XC0Puou_ybPsEuMHJtu9BQ
Spot fixing, no ball#PAKvENG
— Rogue (@BijliWala_) November 13, 2022
Stokes started with a no ball. Woakes starts with a wide.
— Socially Isolated (@Umar_Khan10) November 13, 2022
Spot fixing or Nerves?