PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड की भिड़ंत से दहली रावलपिंडी की धरती, 1 टेस्ट मैच में बने 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड, मुकाबला बना यादगार

author-image
Lokesh Sharma
New Update
eng vs pak

इग्लैंड और पाकिस्तान (PAK vs ENG) के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंड़ी में खेला गया। इस मैच में इग्लिश टीम ने एक ऐतिहसिक जीत दर्ज की। इग्लैंड टीम ने दूसरी पारी घोषित करने के बाद पाकिस्तान के सामने 343 रनों का लक्ष्य रखा। इग्लैंड की गेंदबाजी लाईन अप ने पाकिस्तान के बल्लेबाजो की नींद उड़ा कर रख दी। आखिरी सेशन में पाक टीम को जीत के लिए महज 86 रनो की दरकरार थी, उनके 5 विकेट शेष बचे हुए थे।

लेकिन, इग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और गेंदबाजो ने लगता हैं टेस्ट मैच ड्रॉ करना ही नहीं सीखा है। पाक टीम को मुकाबले के आखिरी दिन 74 रनों की कभी नहीं भुलने वाली हार झेलनी पड़ी। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के 17 साल बाद घर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट जीतने के सपने को तोड़ दिया। इस मैच में एक दो नहीं बल्कि 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड बने, जिसने इसे हमेशा के लिए यादगार बना दिया। आईए इस आर्टिकल के जरिए उन 5 विश्व रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं।

मैच में बने कुल 1,768 रन

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने मिलकर पहले टेस्ट में ठोके 1768 रन, बन गया अनोखा रिकॉर्ड

PAK vs ENG  मैच की बात करें तो इग्लैंड टीम के बल्लेबाजो का बोल-बाला देखने को मिला। इग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी दोनो पारियो में 921 रन बनाए जबकि पाकिस्तान की टीम ने दोनो पारियो में 847 रन बनाए। यानि की इस मैच में कुल 1768 रन बने जो इतिहास में सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत और ऑस्ट्रेलिया के नाम था। जिसे पाक और इग्लैंड टीम ने मिलकर तोड़ दिया हैं। भारत और ऑस्ट्रेलियाी ने इससे पहले दोनो टीम ने मिलकर 1747 रन बनाए थे।

एक दिन में बने चार शतक

England batsman scored 4 centuries and 500 runs in 1st day of test against pakistan | PAK vs ENG: इंग्लिश बल्लेबाजों ने पाक गेंदबाजी की उधेड़ी बखिया, 112 साल के टेस्ट इतिहास

रावलपिंडी में खेले गए इस PAK vs ENG मैच में ऐसा पहली बार हुआ हैं जब किसी टीम के चार बल्लेबाजो ने पहली पारी के पहले दिन 4 शतक जड़े। इग्लैंड टीम के तरफ से जैक क्राउली, बेन डकेत, ऑली पोप और हैरी ब्रुक ने शतकीय पारी खेली। इग्लैंड टीम ने सबसे ज्यादा रन ही नहीं बनाए बल्कि सबसे ज्यादा एक दिन में 4 शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

हैरी ब्रुक की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी

PAK vs ENG: Batter Harry Brook created history, surpassed Ben Stokes record of fastest test centuries for england 23 साल के हैरी ने तोड़ा स्टोक्स का रिकॉर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ 80 गेंदों

इस PAK vs ENG मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने 181 गेंदो सामना करते हुए 240 रन की पारी खेली। किसी बल्लेबाज द्वारा 200 रन इस स्ट्राइक से पहली बार बनाए गए। मुकाबले की बात करे तो ब्रूक ने पहली पारी में 116 गेंदो पर 153 रन और दूसरी पारी में 65 गेंदो पर 87 रनों की शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलाई।

डेब्यू टेस्ट में सर्वाधिक रन देने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

PAK vs ENG, 1st Test Zahid Mahmood shameful record, conceded most runs in innings on test debut पाकिस्तानी गेंदबाज ने टेस्ट डेब्यू पर लुटा दिए 235 रन, पहले ही मैच में बनाया

पाकिस्तान की तरफ से इग्लैंड के खिलाफ अपना पर्दापरण करने वाले स्पिनर गेंदबाज जाहिद महमूद ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कर लिया। वह इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाले एकमात्र पदार्पण करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। दरअसल, मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में सबसे ज्यादा 235 रन खर्च किए। यह अपने आप में एक अलग ही रिकॉर्ड बन गया हैं। जाहिद ने 33 ओवरो में गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लेकर 235 रन लुटाए।

एक दिन में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड

इंग्लैंड की ओर से एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने जो रूट, जल्द ही तोड़ सकते हैं विश्व रिकॉर्ड - Hindi

PAK vs ENG मुकाबले से पहले किसी ने नहीं सोचा होगा कि इग्लैंड टीम एक अलग ही अंदाज में मैदान पर उतरने वाली हैं। बेन डकेत और जैक क्राउली के बीच ओपनिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 233 रनो रिकॉर्ड साझेदारी हुई।  इंग्लैंड टीम ने बैजबॉल का नमूना पेश करते हुए एक दिन में 500 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1910 में 494 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी। जिसे अब इग्लैंड ने तोड़ दिया हैं।

यह भी पढ़े: “वो बिल्कुल धोनी जैसा ही है”, MS Dhoni के बाद यह खिलाड़ी बनेगा CSK का कप्तान, खुद माइक हसी ने की बड़ी भविष्यवाणी

ben stokes Ollie pope Harry Brook