PAK vs ENG: बाबर की समझदारी पर भारी पड़ा बेन स्टोक्स का यह फैसला, इंग्लैंड ने 26 रनों से जीता दूसरा टेस्ट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PAK vs ENG 2nd Test

PAK vs ENG: मुल्तान के स्टेडियम पर पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने पाक टीम को 26 रनों से हराकर सीरीज पर 2-0 बढ़त हासिल कर ली है। मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने पहली पारी में 281 रन बनाए। जवाब में बाबर आजम की टीम महज 202 रन बनाकर ही सिमट गई। वहीं, दूसरी पारी में इंग्लैंड टीम 275 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसके मुताबिक मेजबानों को 355 रन का लक्ष्य मिला, जिसके बाद मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी में 328 रन पर ढेर हो गई।

पहली पारी में अबरार के सामने फ्लॉप हुए इंग्लैंड के दिग्गज

Abrar Ahmed- PAK vs ENG

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड (PAK vs ENG) टीम पहली पारी में बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुई। विपक्षी टीम के लेग स्पिनर युवा गेंदबाज अबरार अहमद और 34 वर्षीय गेंदबाज जाहिद महमूद के सामने इंग्लैंड की बल्लेबाजी इकाई काफी फीकी नजर आई। अबरार और जाहिद की फिरकी गेंदों के सामने इंग्लिश बल्लेबाज ज्यादा समय तक टिक नहीं सके और पवेलियन लौट गए।

अबरार ने इंग्लैंड (PAK vs ENG) की 7 विकेट हासिल की, जबकि जाहिद के नाम 3 विकेट दर्ज हुई। अबरार ने जैक क्रॉली (19), बेन डकेट (63), ओली पॉप (60), जो रूट(8), हैरी ब्रुक (30), बेन स्टोक्स (30) और विल जैक्स (31) की विकेट निकाली। वहीं दूसरी ओर जाहिद ने ओली रॉबिसन (5), जैक लीच (0) और जेम्स एंडरसन (7) को पवेलियन वापिस भेजा। इनके अलावा मार्क वुड 36 रन की पारी खेल नाबाद रहे। इंग्लैंड ने पहली पारी में सारी विकेट खोकर 281 रन बनाए।

इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने

Moeen Ali on Jack Leach

पहली पारी में पाकिस्तान टीम भले ही गेंदबाजी में कमाल की रही हो लेकिन बल्लेबाजों ने टीम की लुटिया डुबो दी। कप्तान बाबर आजम (75) और सऊद शकील (63) के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। बाबर की टीम के बल्लेबाज इंग्लैंड (PAK vs ENG) के गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते हुए दिखाई दिए।

सलामी बल्लेबाज शफीक 14 रन की पारी खेलकर आउट हुए, जबकि इमाम बिना खाता खोले वापिस बेंच पर चले गए। इमाम के अलावा मोहम्मद सलई और जाहिद महमूद एक भी रन हासिल करने में असफल हुए। आगा सलमान (4), मोहम्मद नवाज़ (1) और अबरार अहमद (7*) दहाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी महज 10 ही रन बना सके। इंग्लैंड (PAK vs ENG) की कसी हुई गेंदबाजी के चलते मेजबान टीम पहली पारी में 202 रन ही बना पाई। वहीं, दूसरी ओर इंग्लैंड के गेंदबाज जैक लीच सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 खिलाड़ियों को आउट किया। जेम्स और रॉबिसन ने एक विकेट अपने नाम दर्ज की, जबकि वुड और रूट ने 2 विकेट निकाली।

PAK vs ENG: दूसरी पारी में भी अबरार-जाहिद की जोड़ी इंग्लैंड के लिए हुई काल साबित

Will Jacks-PAK vs ENG

पहली पारी में इंग्लैंड (PAK vs ENG) को जमकर धुलाई करने के बाद जाहिद और अबरार दूसरी पारी में भी टीम के लिए काल साबित हुए। इन दोनों ने दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा दिए। इस पारी में भी टीम के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे, सिर्फ सिवाय बेन डकेट और हैरी ब्रुक के।

बेन ने टीम के लिए 79 रन की पारी खेली, जबकि हैरी ने शतक जड़ते हुए 108 रन बनाए। हालांकि इंग्लिश बल्लेबाजों को तंग करने वाले मोहम्मद नवाज भी रहे, जिन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स को 41 रन पर आउट कर पवेलियन वापिस भेजा। उनके अलावा अबरार ने फिर शीर्षक्रम के बल्लेबाजों की पिटाई करते हुए 4 विकेट ली। उन्होंने डकेट, विल (4), रूट(21) और ओली रॉबिसन (3) का विकेट हासिल किया।

साथ ही उन्होंने जैक (3) को रन आउट भी किया। वहीं, हैरी, मार्क (6) और जेम्स जाहिद (4) का शिकार बने। ओली पॉप को नवाज़ (4) ने रन आउट किया। पाकिस्तान की दमदार पारी के चलते इंग्लैंड दूसरी पारी में 275 रन ही बना सकी।

PAK vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 26 रनों से मारी बाजी

IND vs ENG

दूसरी पारी के दौरान पाकिस्तान की हालत में थोड़ा सुधार नजर आया। टीम को ठीक-ठाक शुरुआत दिलवाते हुए शफीक और रिजवान ने क्रमश: 45 और 30 रन बनाए। हालांकि कप्तान बाबर इस पारी में बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुए और एक रन बनाकर पवेलियन वापिस लौट गए। इस पारी में पाकिस्तान की ओर से ढंग की बल्लेबाजी करने वाले सऊद शकील रहे, जिनके बल्ले से 94 रन निकले। लेकिन मार्क वुड की गेंद पर वह ओली पॉप के हाथों आउट हो गए।

वहीं, इमाम ने 60 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद नवाज़ 45 रन बना सके। फ़ाहिम अशरफ को जो रूट ने 10 रनों पर आउट किया।नियमित अंतराल में विकेट गिरने के कारण पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाई और संयुक्त रूप से सिर्फ 328 रन बनाने में ही कामयाब हो पाई।

बाबर आजम की समझदारी भी नहीं आई काम

गौरतलब है कि बाबर आजम ने इस मुकाबले के लिए युवा स्पिन गेंदबाज अबरार अहमद को मौका दिया था। जिन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम किए। लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए मजबूत स्थिति से मेजबानों ने मुकाबला गंवाया। लेकिन इसका पूरा श्रेय इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को दिया जाता है, जिन्होंने 94वें ओवर में बैक टू बैक 2 विकेट हासिल किए।

babar azam PAK vs ENG PAK vs ENG 2022 PAK vs ENG 2 Test 2022