PAK vs ENG: पहले अबरार के आगे अंग्रेजों ने टेके घुटने, फिर बाबर आजम ने तूफानी फिफ्टी जड़कर कर दी इंग्लैंड की कुटाई, पहले दिन ऐसा रहा मैच का हाल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
PAK vs ENG 1

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लिश टीम मे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. हालांकि इंग्लैंड की टीम पहले 10 विकेट के नुकसान पर 281 रन ही बना सकी.

इस मुकाबले में पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी अबरार अहमद ने पहले दिन 7 विकेट लेकर मेहमान टीम को बैक फुट पर धकेल दिया. वहीं पाकिस्तान ने 281 रनों का पीछा करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने पर 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए है. चलिए इस लेख के जरिए जानते हैं कि पहले दिन का खेल खत्म होने पर कौन किस पर पड़ा भारी?

PAK vs ENG: इंग्लैंड ने पहली में 281 रनों पर हुई ढेर

PAK vs ENG PAK vs ENG

इंग्लैंड की टीम 3 मैचों की सीरीज पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे चल रही है. वहीं मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे मुकाले में इंग्लैंड की टीम थोड़ा जल्दबाजी में बल्लेबाजी करती हुईं नजर आई. इसका परिणाम यह रहा है कि इंग्लैंड पहले दिन 281 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाया.

बता दें  कि बेन डकेट (63) और ओली पॉप (60) ने रनों का पारी खेलकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. जबकि सलामी बल्लेबाज जेक क्रॉली 19 रन ही बना सके. इनके अलावा मिडिल ऑर्डर में जो रूट 9 और हैरी ब्रूक 8 रन बना कर सस्ते में पवेलियन लौट गए. वहीं अंत में तेज गेंदबाज मार्क बुड ने नाबाद 36 रनों की पारी खेलकर अहम योगदान निभाया नहीं इंग्लिश टीम और कम स्कोर सिमेट सकती थी.

पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने गंवाए 2 विकेट

Babar Azam Babar Azam

पाकिस्तान ने पहले दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए 51 ओवरों में इग्लैंड की टीम को 281 रनों पर सेमट दिया. वहीं इस लक्ष्या का पिछा करते हुए पाकिस्तान शुरूआत कोई खास नहीं रही. क्योंकि सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक बिना खाते खोले ही पवेलियन लौट गए. उसके बादअब्दुल शफीक भी 14 रन बनाकर चलते बने.

वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 61 रन बना लिए है. जबकि दूसरे छोर पर सैद शकील नाबाद 32 रन बनकर क्रीज पर बाबर का अच्छा साथ दे रहे हैं. हालांकि इस मुकाबले में लीड उतारने के लि पाकिस्तान की टीम अभी 174 पीछ है. अगर इंग्लैंड के पहले दिन के बॉलिग प्रदर्शन पर नजर डाले तो जेम्स एंजसन और जैक लीच के हिस्से में 1-1 विकेट आया.

अबरार अहमद ने 7 विकेट लेकर इंग्लैंड की तोड़ी कमर

Abrar Ahmed Abrar Ahmed

पाकिस्तान की टीम पहल टेस्ट मैच हारने के बाद दूसरे मुकाबले में नई रणनीति के साथ मैदान में उतरी थी. पाक कप्तान बाबर आजम मे 24 साल के लेग ब्रेक गेंदबाज अबरार अहमद (Abrar Ahmed) को मौका दिया. अबरार ने अपने ही डेब्यू मैच में 7 विकेट लेकर तहलका मचा दिया.

उन्होंने अपनी फिरकी जाल में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ऐसा फंसाया कि वह उससे बाहर ही नहीं निकल पाए. और पाकिस्तान खाते में एक के बाद एक विकेट जुड़ता चला गया. वहीं अबरार अहमद के अलावा दूसरे स्पिनर गेंदबाज जैद महमूद के हिस्से में 3 विकेट आए.

यह भी पढ़े: BAN vs IND: केएल राहुल की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ नई टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, शमी और जडेजा की जगह इन 2 खिलाड़ियों को मिला मौका!

PAK vs ENG PAK vs ENG 2022 Abrar Ahmed