PAK vs ENG: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड (PAK vs ENG) से 7 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लिश टीम 17 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर गई है, दोनों टीमें 20 सितंबर की रात को कराची नैशनल स्टेडियम में एक दूसरे के खिलाफ मैदान में थी। मेहमान टीम के कप्तान जोस बटलर ने जोस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जहां उनके गेंदबाजों ने पाक टीम को 158 रन पर सीमित कर दिया। लिहाजा इंग्लैंड को 159 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे उन्होंने बड़ी आसानी से 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
मोहम्मद रिजवान की फिफ्टी के बूते पाकिस्तान ने बनाए 158 रन
PAK vs ENG मैच में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद धाकड़ हुई। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाते हुए रन बटोरना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। पाक को पहला झटका बाबर आजम के रूप में लगा। जिन्होंने 24 गेंदों में 31 रनों की साझेदारी की। ऐसा लग रहा था मानो पाकिस्तान जरूर किसी बड़े लक्ष्य तक पहुंचेगा।
लेकिन बाबर के आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गई। एक छोर पर मोहम्मद रिजवान डटकर इंग्लिश गेंदबाजों का सामना कर रहे थे। लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबे समय तक क्रीज पर टिकने में कामयाब नहीं हो पाया। हालांकि इफ़तीखार अहमद ने 17 गेंदों में 28 रन बनाकर रिजवान का साथ दिया। लेकिन उनकी यह पारी भी पाकिस्तान को सिर्फ 158 के स्कोर तक ही पहुंचाने में कामयाब हो पाई।
PAK vs ENG: एलेक्स हेल्स के बाद हैरी ब्रुक ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को रौंदा
इंग्लैंड के लिए भी 159 रनों का लक्ष्य शुरुआत में बेहद मुश्किल नजर आ रहा था। क्योंकि पाकिस्तानी तेज गेनबाजों ने शुरुआत में मेहमान टीम के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसते हुए तीसरे ही ओवर में फिल साल्ट को चलता कर दिया था। नंबर-3 पर आए डेविड मलान भी कुछ गेंदों पर संघर्ष करते हुए नजर आए। इस बीच एक लंबे अरसे के बाद टीम में वापसी कर रहे एलेक्स हेल्स ने समझबूझ से अपनी पारी को आगे लेकर जाने का काम किया।
डेविड मलान 15 गेंदों में 20 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान देकर आउट हुए। इस समय भी रन चेज पूरी तरह से इंग्लैंड के नियंत्रण में था। लेकिन 87 रन के संयुक्त स्कोर पर बेन दकेत का विकेट जाने के बाद पाकिस्तान ने अपनी पकड़ मजबूत करना शुरू ही किया था कि अंत में हैरी ब्रुक ने 25 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाकर पाकिस्तान के सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया और इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में 160 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।