PAK vs BAN: बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर लुढ़कते-लुढ़कते किसी तरह सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान, एक बार फिर हो सकती है भारत से भिड़ंत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Pakistan won by 5 wkts

पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 41वां मुकाबला खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन का लक्ष्य तय किया। जवाब में बाबर आजम की पाकिस्तान टीम दिए गए टारगेट को हासिल करने में सफल हुई। परिणामस्वरूप पाकिस्तान ने 6  विकेट से जीत हासिल की।

PAK vs BAN: बल्लेबाजी में फ्लॉप हुए बांग्लादेश टीम

PAK vs BAN

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी बांग्लादेश टीम को नाजमुल हुसैन ने शानदार जीत दिलाई। उन्होंने टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन उन्होंने अपनी इस पारी को खेलने के लिए 48 गेंदों का इस्तेमाल किया। हालांकि नाजमुल के अलावा टीम के सभी बल्लेबाजों का बल्ला बिल्कुल ही शांत नजर आया।

अफीफ हुसैन 20 रन की पारी खेल टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे। टीम के पांच बल्लेबाज ऐसे थे जो दहाई अंक में रन बनाने में नाकाम रहे। सौम्य सरकार और लिटन दास ने क्रमश: 20 और 10 रन की पारी खेली और दहाई अंक के रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इस प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन का टारगेट बनाया।

पाकिस्तान ने 6 विकेट से हासिल की जीत

PAK vs BAN

जवाब में दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी पाकिस्तान टीम (PAK vs BAN) की शुरुआत कमाल की रही। टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में योगदान दिया। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जोड़ी ने पारी की शुरुआत करते हुए 57 रन बनाए, जिसमें से 25 रन का योगदान बाबार का रहा।

वहीं मोहम्मद रिजवान ने 32 रन की पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद नवाज भी 4 रन की पारी खेल सस्ते में आउट हुए। मोहम्मद हरिस ने टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 रन जोड़े और टीम के लिए मैच जीतने में अहम योगदान दिया। उनकी इस पारी के बूते पर पाकिस्तान टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई। पकिस्तान ने बांग्लादेश (PAK vs BAN) को 6 विकेट से शिकस्त दी।

PAK vs BAN: शाकिब अल हसन के आउट होने पर कटा बवाल

PAK vs BAN

जहां बांग्लादेश टीम (PAK vs BAN) बल्लेबाजी में बुरी तरह से फ्लॉप हुई वहीं टीम के कप्तान शाकिब अल हसन के आउट होने पर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा। दरअसल, अंपायर ने हसन को पाकिस्तान के गेंदबाज शादाब खान की ऑनफील्ड गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दे दिया। हालांकि कप्तान अंपायर के इस निर्णय से राज़ी नहीं हुए और उन्होंने तुरंत ही रिव्यू लिया। लेकिन रीप्ले देखने के बाद यह साफ नहीं हो पाया कि गेंद पहले बल्ले से लगी या नहीं।

जब शाकिब का बल्ला जमीन पर लगा तो गेंद भी बल्ले के पास ही थी। अल्ट्रा एज में हरकत को थर्ड अंपायर ने माना कि गेंद बल्ले से नहीं लगी, बल्कि बल्ला जमीन पर लगा। उनका विकेट गिरने के बाद फैंस काफी खफा नजर आए। वहीं कुछ फैंस ने पाकिस्तान टीम पर अंपायर को घुस देने जैसे आरोप लगाए। इसी के साथ बता दें कि शाकिब मैच में गोल्डन डक का शिकार हुए।

यहां देखिए शाकिब के विकेट का वीडियो:

T20 World Cup 2022 ICC T20 World Cup 2022 pak vs ban PAK vs BAN 2022