बाबर आजम के इस पैंतरे ने पाकिस्तान में फूंकी जान, बांग्लादेश को 7 विकेटों से रौंदकर बचाई अपनी शान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
PAK vs BAN: बाबर आजम के इस पैंतरे ने पाकिस्तान में फूंकी जान, बांग्लादेश को 7 विकेटों से रौंदकर बचाई अपनी शान

PAK vs BAN: विश्व कप 2023 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच कोलकाता में खेला गया. बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय  लिया. जोकि उनकी टीम के हित में बिल्कुल भी साबित नहीं रहा. बांग्लादेश ने 33 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए.

यही वजह रही कि बांग्लादेश की टीम निर्धारित 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 45.1 ओवर में 204 रन बनाकर सिमेट गई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को महज 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 32.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.

PAK vs BAN: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दी शिकस्त

publive-image PAK vs BAN 2023

पाकिस्तान (PAK vs BAN) को इस मैच को जीतने के लिए 205 रनों का लक्ष्य मिली. जिसे पाकिस्तान की बल्लेबाजों ने ..ओवरो में ही..विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इमाम उल हक की जगह फखर जमान को शामिल किया गया. उन्होंने अब्दुल्ला शफीक के साथ मिलकर टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाई.

दोनों खिलाड़ियों ने पॉवर प्ले में समझारी से बल्लेबाजी करते हुए कोई विकेट नहीं गंवाया और पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े. जिसमें फखर जमान ने 81 रनों का सहयोग दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 7 छक्के निकले थे. जबकि अब्दुल्ला शफीक ने रनों की पारी खेलकर जीत की नींव रख दी. बाबर आजम एक बार फिर 16 गेंदों में 9 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हुए. अंत में मोहम्मद रिजवाना और इफ्तिखार अहमद ने क्रमश: 26 और 17 रन बनाकर पाकिस्तान को 32.3 ओवर में जीत की दहलीज पार कराई.

शाहीन अफरीदी के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने टेके घुटने

publive-image

पाकिस्तान की गेंजबाजों ने अभी विश्व कप में साधारण प्रदर्शन किया है. कोलकाता में खेले गए मुकाबले में पाक गेंदबाज अगल रंग में नजर आए. उन्होंने इस मुकाबले में ऐडी चोटी का दमखम लगा दिया. शाहीन अफरीदी नई गेंद के साथ विकेट नहीं ले पा रहे थे. लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नई बॉल के साथ 2 विकेट लिए. जबकि पुरानी गेद से एक विकेट लिया.

शाहीन अफरीदी ने 9 ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. जबिक वसीम जूनियर भी शानदार लय में नजर आए. उन्होंने 3 विकेट चटका दिए. हारिस रउफ ने 2 और इफ्तिखार-उसामा मीर को 1-1 विकेट से ही संतुष्ट होना पड़ा. कुल मिलाकर इस मैच में सभी गेंदबाजों ने विकेट लिए. जिसकी वजह से बांग्लदेश 204 रनों पर ढेर हो गई.

बाबर आजम का ये पैंतरा कर गया काम

बाबर आजम ने इस मुकाबले के लिए अबतक ओपनिंग करते आ रहे इमाम उल हक को ड्रॉप पर फखर जमान को मौका दिया. वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भी 81 रनों की पारी खेलकर मुकाबले को एकतरफा कर दिया. हालांकि गेंदबाजों ने 204 पर बांग्लादेश को समेटकर आधा काम कर दिया था, लेकिन फखर जमान की आतिशी पारी ने पाकिस्तान को बेहतर रनरेट से भी जीतने में मदद की.

यह भी पढ़े: सेमीफाइनल में पूरी तरह से बदल जाएगी भारत की प्लेइंग-XI, ये 2 फ्लॉप खिलाड़ी हो जाएंगे बाहर, रोहित का लाडला करेगा वापसी

pak vs ban World Cup 2023 PAK vs BAN 2023