PAK vs BAN: रिजवान और जूनियर वसीम के घातक प्रदर्शन के सामने औंधे मुंह गिरी बांग्लादेश टीम, 21 रनों से पाकिस्तान ने जीता पहला मैच

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
PAK vs BAN: रिजवान और जूनियर वसीम के घातक प्रदर्शन के सामने औंधे मुंह गिरी बांग्लादेश टीम, 21 रनों से पाकिस्तान ने जीता पहला मैच

PAK vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले न्यूजीलैंड की धरती पर तीन देशों के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के तहत न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश भाग ले रहे हैं. 7 अक्टूबर को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेले गये टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश और पाकिस्तान एक-दूसरे के आमने सामने थे. दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबला (PAK vs BAN) देखने को मिला. लेकिन, मोहम्मद रिजवान की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान की टीम को 21 रन की शानदार जीत हासिल हुई.

पाकिस्तान ने बनाया 167 का बड़ा लक्ष्य

PAK vs BAN

बांग्लादेश (PAK vs BAN) ने टॉस जीत कर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी करना का न्यौता दिया. पाक टीम के सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान और बाबर आज़म ने अच्छी शुरुआत दी. टीम के कप्तान बाबर आज़म ने धीमी पारी खेली और 25 गेंदों पर 22 रन बनाकर अपना विकेट गवां दिया. नंबर तीन पर शान मसूद ने तेज़ी से रन बनाए. उन्होंने 4 चौकों पर 1 छक्के की मदद से 22 गेंदों पर 31 रन बनाए.

मसूद के बाद एक छोर पर लगातार विकेट गिरते रहने के बावजूद ओपनर रिजवान एंकर बन कर तेज़ी से रन बनाते रहे. उन्होंने 50 गेंदों में 78 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले थे. रिजवान और मसूद के संघर्ष के साथ पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन का बड़ा स्कोर बनाने में सफल हुई.

बांग्लादेश गेंदबाजी की बात करे तो तस्कीन अहमद सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए है उन्होंने 4 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये है. इसके बाद नासुम अहमद और मेहदी हसन ने भी क्रमश: 22 रन और 12 रन देकर 1-1 विकेट हासिल किया था. हसन महमूद और मुस्ताफिजुर काफी महंगे साबित हुए. दोनों ही गेंदबाजों में 4 ओवर में 42 रन और 48 रन लूटाकर पाकिस्तान को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की.

किया कड़ा मुकाबला, लेकिन अंत में मिली निराशा

publive-image

पाकिस्तान (PAK vs BAN) द्वारा दिए गये 168 रन का पीछा करने उतरी बंगलादेशी टीम की शुरुआत काफी खराब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ मेहँदी हसन सिर्फ 10 रन जबकि सब्बीर रहमान सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. नंबर तीन पर आये लिटन दास ने 26 गेंदों पर 35 रन बनाकर टीम को संभाला. पर अफिफ हुसैन और लिटन दास के आउट होने के बाद टीम काफी बिखरी हुई नज़र आई.

यासिर अली ने 21 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाकर टीम की जीत की उम्मीदों को आखरी तक जिंदा रखा लेकिन बंगलादेशी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 बनाने में ही सफल रही और पाकिस्तान की शानदार गेंदबाज़ी की वजह से 21 रनों से मैच को हार गयी.

पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3 विकेट तथा मोहम्मद नवाज ने 2 विकेट अपने नाम किये. इनके अलावा शाहनवाज दहानी, हरिस रउफ और शादाब खान ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किये है.

Pakistan Cricket Team bangladesh cricket team pak vs ban