New Update
PAK vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर है. जहां पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला टेस्ट 21 अगस्त को रावलपिंडी में शुरू हुआ. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने कमाल कर दिया. उनकी कप्तानी में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहली बार 10 विकेट से घूल चटा दी.
पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को चटाई धूल
- पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच खेल गए पहले टेस्ट में अंतिम दिन बेहद रोमांच देखने को मिला.
- मेहजबान पाकिस्तान दूसरी पारी में बुरी तरह से लड़खड़ा गई और 55.5 ओवर में 146 रनों पर ही ढेर हो गई.
- इसी के साथ मेहमान टीम बांग्लादेश को आखिरी दिन का मैच खत्म होने से पहले को जीत के लिए 30 रनों का लक्ष्य मिला.
- जिसे बांग्लादेश की टीम ने बिना विकेट गंवाए 6.3 ओवर में हासिल कर लिया. बता दें कि पाकिस्तान ने पहली पारी में 448/6, दूसरी पारी 146 रन बनाए.
- जिसके जबाव में बांग्लादेश ने पहली पारी में 565, दूसरी पारी में 30 रन बनाकर सीरीज पर 1-0 से अजय बढ़त बना ली.
PAK vs BAN: मोहम्मद रिजवान की मेहनत गई बेकार
- बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
- जबाव में बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान ने पहली पारी में शुरूआत में बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी.
- पाकिस्तान ने 16 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए. पाक टीम की हालात पतली थी.
- लेकिन, उसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हर बार की सकंटमोचन बनकर सामने आए.
- उन्होंने नाबाद 239 में 171 रनों की जबरस्त पारी खेली, जिसकी वजह से पाकिस्तान पहली पारी में 448 रनों का विशाल स्कोर तक पहुंच सकी.
- जिसमें साउद शकील 141 और सैम अय्यूब ने 56 रनों का सहयोग दिया.
PAK vs BAN: बाबर आजम ने घर में कटाई नाक
- बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथो 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
- इस हार के लिए पाकिस्तान के फैंस पूर्व कप्तान बाबर आजम को दोषी ठहरा रहे हैं. सीनियर प्लेयर होने के नाते उन्हें अपने घर में बड़ी पारी खेलनी चाहिए.
- लेकिन, बाबर फ्लॉप साबित हुए उन्होंने पहले टेस्ट की 2 पारियों में सिर्फ 0, 22 रन बनाए.
बांग्लादेश ने पूरी की 7 साल पुरानी कसक
- बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश की इस जीत को काफी लंबे समय तक याद रखा जाएगा.
- क्योंकि पाकिस्तान को साल 2015 के बाद पहली बार अपने देश में बांग्लादेश से हार का मुंह देखना पड़ा हैं.