3 अक्टूबर को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का वॉर्म-अप मुकाबला खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीम का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा। इसी बीच पाकिस्तान (PAK vs AUS) टीम फील्डिंग के दौरान बुरी तरह फ्लॉप हुई। टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद नवाज़ और मोहम्मद वसीम जूनियर ने मार्नस लाबुशेन का कैच छोड़ टीम को मुश्किल में डाला।
PAK vs AUS: फील्डिंग में फ्लॉप हुई पाकिस्तान की टीम
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप वार्म-अप मैच 2023 का दसवां मुकाबला खेला गया। इसमें पाकिस्तान टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) से हुआ। टॉस जीतकर पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले गेंदबाजी करने के लिए आई पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
इसके अलावा पाकिस्तान की टीम फील्डिंग में भी फ्लॉप रही। हुआ ये कि ऑस्ट्रेलिया की पारी के 23वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए हारिस रऊफ आए। इस ओवर की पहली गेंद उन्होंने मार्नस लाबुशेन को डाली। हारिस रऊफ ने ऑफ स्टंप पर लेंथ गेंद करवाई। जिसपर बल्लेबाज ने बैकवर्ड में शॉट जड़ने की कोशिश की।
ऐसे में वहां फील्डिंग कर रहे मोहम्मद नवाज़ ने कैच पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। जिसके चलते गेंदबाज हारिस रऊफ काफी भड़के हुए दिए। वहीं, विकेटकीपर मोहम्मद हारिस निराश दिखे। इसी के साथ बता दें कि मार्नस लाबुशेन ने 40 रन की पारी खेली।
PAK vs AUS: मार्नस लाबुशेन का कैच किया ड्रॉप
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) October 3, 2023
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा