PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने थाली में सजा कर दी जीत, फिर भी पाकिस्तान को मिली 14 रन से हार, बाबर की तूफानी पारी गई बेकार
PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने थाली में सजा कर दी जीत, फिर भी पाकिस्तान को मिली 14 रन से हार, बाबर की तूफानी पारी गई बेकार

3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (PAK vs AUS) के बीच आईसीसी विश्व कप वॉर्म अप मैच का दसवां मुकाबला खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी कंगारू टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में पाकिस्तान टीम ने 337 रन बनाए। परिणामस्वरूप, ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) की 14 रन से शानदार जीत हुई। 

PAK vs AUS: ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले ने मचाई तबाही 

PAK vs AUS

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) की टीम को सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। उसामा मीर ने 48 रन के निजी स्कोर पर डेविड वॉर्नर को आउट कर पाकिस्तान की टीम को पहली सफलता दिलाई। उनके आउट हो जाने के बाद मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला और 40 रन जड़े।

हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक जड़ महफ़िल लूट ली। उन्होंने 71 गेंदों पर 77 रन की धुआंधार पारी खेली। उनके बाद कैमरन ग्रीन ने हाफ सेंचुरी बनाई। वह 40 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद रहें। इस प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 351 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। पाकिस्तान के लिए उसामा मीर ने दो विकेट निकाली, जबकि हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, शादाब खान और मोहम्मद नवाज़ के हाथों एक-एक सफलता लगी।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

फील्डिंग में फ्लॉप रही पाकिस्तान टीम

PAK vs AUS

ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) की पारी के 23वें ओवर की पहली गेंद हारिस रऊफ ने मार्नस लाबुशेन को डाली। पाकिस्तानी गेंदबाज द्वारा ऑफ स्टंप पर डाली गई लेंथ गेंद को बल्लेबाज ने डीप स्क्वायर लेग की ओर खेला। बॉल को पकड़ने के लिए मोहम्मद वसीम और मोहम्मद नवाज ने दौड़ लगाई। लेकिन नवाज को लगा कि गेंद वसीम पकड़ेंगे और वसीम को लगा कि गेंद नवाज पकड़ेंगे। इसी चक्कर में गेंद दोनों के बीच से निकल गई और ऑस्ट्रेलिया के खाते में चार रन जमा हो गए।

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की हुई जीत 

PAK vs AUS

जवाब में पाकिस्तान (PAK vs AUS) टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज फखर जमन 22 रन और इमाम उल हक 16 रन बनाकर आउट हुए। सीन एबॉट अब्दुल्लाह शफ़ीक़ को 16 रन के निजी स्कोर पर डेविड वॉर्नर के हाथों आउट करवाया। इन तीनों बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद इफ़्तिख़ार अहमद, बाबर आजम और मोहम्मद नवाज़ के बल्ले ने जमकर तहलका मचाया। ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों की धुनाई करते हुए इन्होंने जमकर रन बटोरे।

तीनों खिलाड़ियों ने धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेली। इफ़्तिख़ार अहमद और मोहम्मद नवाज़ ने क्रमशः 83 रन और 50 रन बनाए, जबकि बाबर आजम 90 रन बनाकर रिटायर्ड हार्ट आउट हुए। इनके अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। जिसके चलते टीम 337 रन ही बना सकी और 14 रन से मैच हार गई।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर