VIDEO: रावलपिंडी टेस्ट में हुई इस बात से नाराज है उस्मान ख्वाजा, हिंदी में समझा रहे हैं अपनी बात

author-image
Mohit Kumar
New Update
PAK vs AUS Usman Khwaja

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 24 साल के लंबे अरसे के बाद पाकिस्तानी सरजमीं पर क्रिकेट दौरे के लिए आई है। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को हाई लेवल सुरक्षा दी जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की मेहमान नवाजी में हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा जो कि पाकिस्तानी मूल के हैं। उन्होंने एक बात से अपनी नाराजगी जाहिर की है।

Usman Khwaja ने जताई अपनी नाराजगी

IPL vs PSL - Usman Khwaja Answer

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच 4 मार्च से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। रावलपिंडी में खेले जा रहे इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। लेकिन मैच के चौथे दिन बारिश के कारण खेल में रुकावट आ गई, आउट फील्ड गीली होने के कारण दोनों देशों की टीमों के सभी खिलाड़ी मैदान में आपस में हंसी मजाक करते हुए नजर आए।

इसी बीच अपनी पारी के दौरान शतक से सिर्फ 3 रन से चूकने वाले उस्मान ख्वाजा ने रावल पिंडी की एक बात को लेकर मजाकिया तौर पर अपनी नाखुशी जाहिर की है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें ख्वाजा कह रहें है कि

"रावलपिंडी आकर बहुत अच्छा लग रहा है। क्राउड बहुत अच्छा है, पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को यहां खेलने में मजा आ रहा है। जब मैं डीआरएस से आउट हो गया तो मुझे बहुत शॉक लगा, मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आया, इसके अलावा सबकुछ बहुत अच्छा था।"

PAK vs AUS रावलपिंडी टेस्ट का हाल

PAK vs AUS Rawalpindi test

इसके साथ ही आपको बता दें कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच जारी टेस्ट मैच एक रोमांचक मोड़ पर खड़ा हुआ है। इस मैच में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 476 रन बना कर पारी घोषित कर दी थी। इसमें इमाम उल हक(185) और अज़हर अली(157) की शानदार परियां शामिल थी।

वहीं पहली बार पाकिस्तान की जमीन पर खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भी पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी अटैक का बखूबी सामना किया है। चौथे दिन के तीसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 404 रन बना लिए हैं। जिसमें उस्मान ख्वाजा(97), डेविड वार्नर(68), मार्नस लबुशेन(90) और स्टीव स्मिथ(71*) का महत्वपूर्ण योगदान है। ऑस्ट्रेलिया अभी भी पाकिस्तान से 71 रन पीछे है। मैच का चौथा दिन देखते हुए लग रहा है कि पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) मैच ड्रॉ की ओर जा रहा है।

PAK vs AUS 2022 PAK vs AUS 1st Rawalpindi Test Match 2022 PAK vs AUS 1st Test