PAK vs AUS: पाकिस्तान ने किया टेस्ट टीम का ऐलान, रेप के आरोप में फंसा खिलाड़ी भी टीम में शामिल

Published - 09 Feb 2022, 07:59 AM

pakistan cricket team- pak vs Aus

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pak vs Aus) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ 4 मार्च से शुरू होने वाली है, जिसकी मेज़बानी पाकिस्तान कर रहा है. 1998 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान का दौरा कर रहा है. पहला टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच 4 मार्च को रावलपिंडी में खेला जाएगा. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट सीरीज़ के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है. जिसमें एक ऐसे खिलाड़ी को जगह मिली है, जिसे देखकर सभी हैरान हैं.

रेप आरोपी को भी किया गया टीम में शामिल

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Pak vs Aus) 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए अपने स्क्वाड में रेप के आरोपी यासिर शाह को भी जगह दी है. ग़ौरतलब है कि, उनको बतौर रिज़र्व खिलाड़ी टीम में शामिल किया गया है. पिछले साल दिसंबर के महीने में लेग स्पिनर यासिर शाह और उनके दोस्त के खिलाफ एक नाबालिग लड़की ने रेप का इल्ज़ाम लगाया था. जिसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी.

इसी के साथ पाकिस्तान ने इस टेस्ट सीरीज़ से पहले, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शॉन टैट को अपनी टीम का बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. वहीं इस टेस्ट सीरीज़ के बाद इन दोनों टीमों के बीच 3 मैच की एकदिवसीय श्रृंखला भी 29 मार्च से खेली जाएगी और 1 T20I मुकाबला भी 5 अप्रैल को खेला जाएगा.

पाकिस्तान की टेस्ट टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, नौमान अली, साजिद खान, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, जाहिद महमूद.

रिजर्व खिलाड़ी: कामरान गुलाम, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद और यासिर शाह.

ऑस्ट्रेलिया ने भी किया अपने स्क्वाड का एलान

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान (Pak vs Aus) दौरे के लिए अपनी 18 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा की है. एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में पैट कमिंस की अगुवाई में खेलती हुई दिखाई देगी. जबकि टीम के वाइस कैप्टन स्टीव स्मिथ को ही बनाया गया है. आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम क्वारेंटीन के बाद 27 फरवरी को चार्टर्ड प्लेन से पाकिस्तान के इस्लामाबाद के लिए रवाना होगी.

ऑस्ट्रेलिया इस समय बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही है. कुछ समय पहले ही पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से एशेज टेस्ट सीरीज़ में मात दी है. एशेज टेस्ट सीरीज़ में खेल के तीनों पहलुओं में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा बखूबी देखने को मिला था. ऐसे में पाकिस्तान को काफी योजनाओं और रणनीतियों के साथ, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरना होगा.

पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट स्क्वाड: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरोन ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, एश्टन एगर, स्कॉड बोलैंड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मिचेल मार्श, मिचेल नेसेर, मिचेल स्वेप्सन.

Tagged:

Pakistan Cricket Team PAK vs AUS 2022 austrailia cricket team Austrailia Tour of Pakistan 2022