ICC T20 World cup 2021 के ग्रुप स्टेज में अपने सारे मुकाबलें जीत कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पाकिस्तान को दुसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रलिया के साथ भिड़ना है. इस बेहद ही अहम मुकाबलें (PAK vs AUS) से पहले पाकिस्तानी खेमे से एक बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल टीम के स्टार विकेट बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शोएब मालिक (Shoaib Malik) फ्लू से पीड़ित हो गए हैं. मलिक और रिजवान के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हिस्सा लेने की पुष्टि कल की जाएगी।
पाकिस्तानी टीम को लग सकता है बड़ा झटका
मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और शोएब मालिक (Shoaib Malik) का फ्लू के कारण बीमार पड़ने से पाकिस्तानी खेमे में काफी चिंता का माहौल है. दोनों खिलाड़ियों ने आज अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया। दोनों खिलाड़ियों की कोविड -19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि टीम के डॉक्टर डॉ नजीब सूमरो ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
रिजवान टूर्नामेंट के प्रमुख रन-स्कोरर में से एक हैं, उनके नाम इस टूर्नामेंट में कुल 214 रन हैं, और PAK vs AUS मुकाबलें में उनकी अनुपस्थिति पाकिस्तान को शीर्ष क्रम में और स्टंप के पीछे चोट पहुंचाएगी। तो वहीं शोएब मालिक का भी फॉर्म इस टूर्नामेंट में काफी शानदार रहा है।
PAK vs AUS मुकाबलें में खिलाड़ियों को मिल सकता है टीम में मौका
PAK vs AUS के बीच होने वाले इस बेहद ही अहम् मुकाबलें से पहले अगर रिजवान फिट नहीं हो पाते है तो उनकी जगह पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफ़राज़ अहमद (Sarfaraz Ahmad) को टीम में मौका दिया जाएगा। लेकिन वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के साथ फखर जमान (Fakhar Zaman) पारी की शुरुआत करते हुए दिख सकते है।
दूसरी ओर, मलिक, जिन्होंने 18 गेंदों में स्कॉटलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के T20 इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक बनाया, को प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैदर अली (Haider Ali) द्वारा प्रतिस्थापित किए जाने की संभावना है। हालांकि, पाकिस्तान टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि मलिक और रिजवान दोनों मैच के लिए समय पर ठीक हो जाएंगे।
रमीज रजा ने बताया Babar Azam को क्या करने की है जरूरत,| Jasprit Bumrah ने किया इमोशनल पोस्ट | T20 क्रिकेट से संन्यास भी लेंगे विराट कोहली