PAK vs AUS: टेस्ट आगाज से पहले ही उड़ रहा रावलपिंडी पिच का मजाक, फैंस बोले- रोड पर ऑस्ट्रेलिया का पहला दौरा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rawalpindi pitch

PAK vs AUS: 24 साल बादल पाकिस्तान पहुंची कंगारू टीम 4 मार्च से पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. इस मुकाबले के आगाज में सिर्फ चंद घंटों का वक्त बचा है और जल्द ही पाक फैंस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपनी सरजमीं पर खेलते हुए देखेंगे. साल 2019 में इंग्लैंड की सरजमीं एशेज सीरीज खेलने के पूरे 3 साल बाद कंगारू टीम किसी विदेशी सरजमीं पर पहुंची है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच होने वाले इस मुकाबले का इंतजार हर किसी को है. लेकिन, उससे पहले पिच को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इस पिच का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.

मैच से रावलपिंडी पिच की तस्वीर आई सामने

 Rawalpindi pitch Pic goes viral

दरअसल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच पहला टेस्ट मुकाबला रावलपिंडी स्टेडियम में आयोजित होगा. इसके बाद कराची और लाहौर में दूसरा-तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. बुधवार को रावलपिंडी स्टेडियम के पिच की तस्वीरें सामने आई थीं. जिस पर कप्तान पैट कमिंस और अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन समेत कई कंगारू खिलाड़ी इस पिच का जायजा लेते हुए नजर आए थे.

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर में रावलपिंडी स्टेडियम के पिच पर घास न के बराबर दिखाई दे रही है. यह पारंपरिक उपमहाद्वीप की पिच की तरह दिख रही है, जो पहले तीन दिनों के लिए बल्लेबाजों की मदद करेगी और फिर स्पिनर हरकत में आएंगे.

यूजर्स ने पिच को बताया रोड

PAK vs AUS Netizens react as 1st test rawalpindi pitch Pic goes viral see reaction PAK vs AUS Netizens react as 1st test rawalpindi pitch Pic goes viral see reaction

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच होने इस मुकाबले से पहले ही प्रसारक फॉक्स क्रिकेट ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के पिच का मजाक बना दिया है. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पिच पर कम घास थी और प्रसारकों ने पिच की तस्वीर को एडिट करते हुए उस पर रास्तों के नाम और फुटपाथ बनाया हैं.

ये तस्वीर सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच काफी तेजी से वायरल हो रही है. वहीं अब फैंस यहां की पिच कोक देखते हुए इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देने में लगे हैं. एक यूजर ने ट्वीट करके ये तक लिख दिया है कि मैं 11 गेंदबाजों के साथ खेलना पसंद करूंगा. वहीं एक यूजर ने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया का रोड पर पहला दौरा.

रावलपिंडी पिच को लेकर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

PAK vs AUS Test Series 2022 PAK vs AUS 1st Rawalpindi Test Match 2022