PAK vs AUS: मोहम्मद आमिर की पत्रकार ने सरेआम कर दी बेइज्जती, फिर दोनों के बीच छिड़ी ट्विटर पर वॉर

Published - 08 Mar 2022, 07:45 AM

IPL खेलने आ रहे मोहम्मद आमिर की जिम्बाब्वे में हुई कुटाई, बल्लेबाजों ने ली जमकर रिमांड, 13 की इकोनॉम...

PAK vs AUS: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच पर टिप्पणी की. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलाआई टीम ने पाकिस्तान के गेंदबाजों का सामने करते हुए पहली पारी में 459 रन बनाए. जिसके बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया. उन्होंने अपनी टीम के गेंदबाजों पर निशाना साधा है. उनकी ये बात पत्रकार (Journalist) को पसंद नहीं आई, फिर क्या हुआ, दोनों के बीच ट्विटर जंग छिंड़ गई.

Mohammad Amir ने किया ये ट्वीट

पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) का ये ट्विट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान की टीम को जमकर चुनौती दे दी.

पहले टेस्ट में चार दिन का खेल हो चुका है और पांचवें दिन का खेल जारी है. ये मुकाबला अब ड्रॉ की ओर बड़ चुका है. इस मैच के नतीजे पर पहुंचा बहुत मुश्किल नजर आ रहा है. इसी बीच मैच को लेकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक टिप्पणी की थी, जो पाकिस्तान के पत्रकार को बिल्कुल पसंद नहीं आई, जिसके बाद जवाब में पत्रकार ने कुछ ऐसा कह दिया है कि जिससे आमिर पूरी तरह भड़क गए हैं. आमिर ने ट्विट पर लिखा कि,

'इस पिच पर खेलने से अच्छा है गेंदबाजों को घर लौट जाना चाहिए. बल्लेबाज एक-दूसरे के साथ खेल लेते.'

पत्रकार को दिया मुंहतोड़ जबाव

पाकिस्तान के टेस्ट मैच को दौरान पाकिस्तान गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) और पत्रकार के बीच ट्विटर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा था. आमिर के ट्विट के पत्रकार ने सवाल उठाया. रीट्वीट करते हुए आमिर से सवाल किया. पत्रकार ने कहा कि 'यह मैच फिक्स तो नहीं है? आपका अनुभव क्या कहता है?'

जिसके बाद फिर मोहम्मद आमिर उनके सवाल पर पूरी तरह से आग बबूला हो गये. उन्होंने पत्रकार का जबाव देते हुए लिखा कि ट्वीट कर लिखा,

'मैं सोच रहा था जवाब नहीं दूं, लेकिन तुमने फैंस के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया है तो सुना. तुमने सवाल किया कि आपका अनुभव क्या कहता है तो मेरा अनुभव कहता है कि तू बड़ा ही मुतमईन बेगैरत हैं.' जिसके बाद दोनों के बीच हुए इस विवाद के ट्वीट वायरल हो रहे हैं.

Tagged:

PAKISTAN TEAM pak vs aus mohammad amir
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर