PAK vs AUS: 10 ओवरों में ही पाकिस्तान के गिरे 7 विकेट, सोशल मीडिया पर उड़ रही बल्लेबाजी की धज्जियां

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
24 साल बाद पाकिस्तान को उसके घर पर हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, 1-0 से सीरीज की अपने नाम

PAK vs AUS: 23 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में  पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट मैच की पहली पारी खेली गई। पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच (PAK vs AUS) के तीसरे दिन मेजबान टीम 268 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अब्दुल्लाह शफीक और अजहर अली टॉप स्कोरर रहे। वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ी शफीक ने 81 और अजहर ने 78 रनों का योगदान दिया। इस मैच के दौरान 37 वर्षीय अजहर टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाले पाकिस्तान के पांचवें और दुनिया के 54वें बल्लेबाज बन गए हैं।

ऐसी रही PAK vs AUS के तीसरे मुकाबले की पहली पारी

pak vs aus

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच लाहौर में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच पर कंगारूओं का दबदबा होता दिख रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने एक भी विकेट के नुकसान पर 11 रन बनाए और अब उसकी कुल बढ़त 134 रन हो गई है।

कराची में हुए इस मुकाबले की शुरुआत में पाकिस्तान टीम का खेल प्रदर्शन बहुत ही शानदार नजर आ रहा था। पाकिस्तानी टीम ने  3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए। लेकिन कुछ समय बाद पाकिस्तान की टीम ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की जोड़ी ने ऐसा कहर ढाया कि पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गई। पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी का हाल यह था कि उसने अपने आखिरी सात विकेट महज 20 रन पर गंवा दिए और आखिरी 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया की ओर से तूफानी गेंदबाजी की गई। फैंस पाकिस्तान को अलग-अलग तरह के मीम्स बनाकर ट्रोल कर रहे हैं।

पाकिस्तानी टीम को फैंस ने किया ट्रोल

https://twitter.com/Sulemanali_07/status/1506606095762178051?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1506606095762178051%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Ffans-troll-pakistan-team-for-their-collapse-against-australia-in-lahore-test-96281

https://twitter.com/AbdulWa45879542/status/1506603608930136068

australia cricket team Pakistan Cricket Team twitter reaction