PAK vs AUS: 24 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर ऑस्ट्रेलियाई टीम क्रिकेट खेलने पहुंची है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच तीन टेस्ट मौचों की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्लैक आर्मबैंड बैंड बांधकर मैदान पर खेलते हुए नजर आये.
ऑस्ट्रेलिया ने इस वजह से बांधे ब्लैक आर्मबैंड बैंड
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रॉड मार्श (Rod Marsh) ने 74 साल की उम्र में निधन हो गया. जिसके बाद क्रिकेट जगत में शौक की लहर है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में काली पट्टी बांधाकर विकेटकीपर बल्लेबाज रॉड मार्श (Rod Marsh) को श्रद्धांजलि अर्पित की.
रॉड मार्श के चले जाने के बाद खेल जगत सदमे में है. क्योंकि दिग्गज खिलाड़ी ने अपने खेल से लाखों फैंस दिल जीता, मगर आज उनके वो नही रहें केवल फैंस के पास यादें जुड़ी रह गई. ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी ने विश्वभर में अपनी गहरी छाप छोड़ी थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट खेले और तीन शतक लगाए. साल 2014 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया और दो साल तक इस पद पर रहे. वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में राष्ट्रीय क्रिकेट अकैडमियों का नेतृत्व किया.
पाकिस्तान को चुनौती दे सकती हैं मेहमान टीम
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलियाई टीम (PAK vs AUS) के बीच तीन टेस्ट मौचों की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडि में खेला जा रहा हैं. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी लग रहा है. पाकिस्तान (Pakistan) के लिए पल्स पॉइंट ये हो सकता है कि वो अपने घर में खेल रही हैं. लेकिल ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के दवाब में आने वाली नहीं क्योंकि मेहमान टीम का मनोबल काफी हाई है. ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में एशेज सीरीज में इंग्लैंड की हालात पतली कर दी थी. इस लिहास ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान की टीम को कड़ी चुनौति दे सकती है.
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, नौमान अली, साजिद खान, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।