PAK vs AUS 2022: पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टेस्ट टीम का ऐलान, ये 3 स्पिनर हुए शामिल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
PAK vs AUS 2022: पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टेस्ट टीम का ऐलान, ये 3 स्पिनर हुए शामिल

PAK vs AUS 2022: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने 18 सदस्यीय मजबूत टीम का ऐलान किया है. इस टीम में तीन स्पिन गेंदबाजों को जगह दी है. टीम की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में ही है, जबकि उप-कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve-Smith) ही हैं. ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में एशेज सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था. इंग्लिश टीम को 4-0 से  रौंदा था. ऐसे में पाकिस्तान की टीम कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है.

ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट टीम की घोषित

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान (PAK vs AUS) के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया. जिसमें टेस्ट टीम की कमान पैट कमिंस के पास होगी. उन्होंने एशेज सीरीज में काफी बेहतर कप्तानी की नमूना पेश किया. इस सीरीज में पाक टीम को हराने के लिए पैट कमिंस हर संभव प्रयास करेंगे.

इन तीन स्पिनरों टीम में मिली जगह

ASHTON AGAR

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम ( Australia Test Team) में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. पाकिस्तान दौरे के लिए एस्टन एगर, मिचेल स्वीपसन और नाथन लयॉन इन तीन स्पिनर गेंदबाजों को अपनी स्क्वाड में शामिल किया है. जबकि इग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के चार टेस्ट मैच नहीं खेल सके जोश हेजलवुड की भी टीम में वापसी हुई है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम फॉर्म में हाल ही में हाल ही में इस टीम एशेज सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज को 4-0 से अपने नाम किया था. ये एक एतिहासिक दौरा है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया लगभग 25 साल के बाद पाकिस्तान में खेलने जा रही है. इस दौरे पर दोनों टीमों को तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेलना है. वनडे और टी-20 मैच खेलना है

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: 

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरोन ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, एश्टन एगर, स्कॉड बोलैंड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मिचेल मार्श, मिचेल नेसेर, मिचेल स्वेप्सन

PAK vs AUS 2022: दौरे का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है

publive-image

पहला टेस्ट: 04-08 मार्च

दूसरा टेस्ट: 12-16 मार्च

तीसरा टेस्ट: 21-25 मार्च

पहला वनडे: 29 मार्च

दूसरा वनडे: 31 मार्च

तीसरा वनडे: 02 अप्रैल

एकमात्र टी-20: 05 अप्रैल

PAKISTAN TEAM PAK vs AUS 2022