PAK vs AFG: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) किसी सपने से कम नहीं गुजर रहा है। पहले इंग्लैंड और अब पाकिस्तान को रौंदकर अफगान लड़ाकों ने क्रिकेट के मानचित्र में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। 23 अक्टूबर की रात को बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान (PAK vs AFG) को 8 विकेटों से बड़ी हार थमाकर अफगानियों ने अपने देश को मुस्कुराने का एक मौका दिया। साथ ही इस ऐतिहासिक जीत के बाद खुद भी जश्न के रंग में डूब गए। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अफगान खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जीत का जश्न
भारतीय स्थिति में अफगानिस्तान एक मजबूत टीम होने वाली है इसका अंदाजा सभी को था। लेकिन ये टीम अपने हौसलों को नतीजों में तब्दील कर पाएगी इसकी उम्मीद शायद ही कम लोगों को होगी। बीते सोमवार को अफगान लड़ाकों ने पहली गेंद से ही जीतने की मंशा साफ कर दी थी और 99 ओवर के खेल में आए तमाम उतार चढ़ाव के बीच जीत हासिल कर ली। इससे पहले दोनों टीमें 7 बार वनडे क्रिकेट में आमने सामने आई थी और हर बार पाक टीम ने बाजी मारी। ऐसे में इस ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न तो मनाना बनता ही था।
Rashid Khan ने लुंगी डांस गाने पर लगाए ठुमके
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पूरी अफगानिस्तान टीम स्टेडियम से अपने हॉटेल की ओर जा रही है। इस दौरान पूरी ब में जश्न का माहौल है, बोलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का लुंगी डांस गाना बज रहा है। जिसमें सभी अफ़ग़ान खिलाड़ी ठुमकते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें सबसे आगे राशिद खान (Rashid Khan) और इसी मैच में वर्ल्ड कप डेब्यू करने वाले नूर अहमद नजर आ रहे हैं। भारत में भी इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। जिसको आप नीचे दिए लिंक से देख सकते हैं।
यहां देखें वीडियो -
Irfan Pathan dancing with Rashid Khan.
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 23, 2023
- Video of the day from Chepauk...!!!pic.twitter.com/ijoMGqKht1
PAK vs AFG: पाकिस्तान को मिली तीसरी हार
पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2023 अबतक निराशाजनक ही गुजरा है भारत और ऑस्ट्रेलिया से मात खाकर अब अफगानिस्तान (PAK vs AFG) ने भी उन्हें धूल चटाई। बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जहां उन्होंने 74 रन की पारी खेली और अंत में शादाब खान(40) और इफ्तिखार अहमद(40) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते पाक टीम 282 रन बनाने में कामयाब हो पाई।
जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहीम जादरान के बूते पहले विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की और पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद जीतत की दहलीज कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी(48*) और रहमत शाह(77*) ने नाबाद रहकर 1 ओवर और 8 विकेट शेष रहते पार करवाई।
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान के हारने पर इरफान पठान ने किया भंगड़ा, राशिद खान के साथ लाइव टीवी पर लगाए जमकर ठुमके, VIDEO वायरल