PAK vs AFG: हारिस रउफ के सामने थर-थर कांपे अफगानी बल्लेबाज, 59 रन पर गंवाए 10 विकेट, पहले वनडे में रौंदकर पाकिस्तान ने 142 रन से जीता मैच

Published - 23 Aug 2023, 07:17 AM

PAK vs AFG Pakistan Beat Afghanistan by 142 Runs in 1st ODI Match

PAK vs AFG: एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रहे है। एशिया कप की तैयारी को देखते हुए दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। सीरीज का पहला मैच 22 अगस्त को श्रीलंका के हंबनटोटा में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए। 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 59 रन पर आल आउट हो गई। इस तरह पाकिस्तान ने पहला वनडे 142 रनों से जीत लिया। ऐसे में आइये आपको इस मैच की पूरी जानकरी देते है..

PAK vs AFG पाकिस्तान की बेहद खराब रही बल्लेबाजी

 Pakistan vs Afghanistan , PAK vs AFG, Haris Rauf

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान (PAK vs AFG) पहले वनडे में पाकिस्तान टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने उनकी हालत खराब कर दी। अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान के फखर जमां, बाबर आजम और आगा सलमान सस्ते में आउट हो गए। हालांकि ओपनर इमाम उल हक ने शानदार 61 रन बनाए। इसके अलावा मध्यक्रम में इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने भी अहम पारियां खेलीं।

इफ्तिखार ने 30 रन की पारी खेली। इसके अलावा शादाब खान ने 39 रनों का योगदान दिया। वहीं, नसीम शाह ने भी 18 रन बनाए। इस दौरान अफगानिस्तान के गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 33 रन देकर पाकिस्तान के 3 विकेट चटकाय। हालांकि उनका शानदार प्रदर्शन बेकार गया।

पाकिस्तान गेंदबाजों के सामने नहीं टिका अफगानिस्तान का एक भी बल्लेबाज

 Pakistan vs Afghanistan , PAK vs AFG, Haris Rauf

पाकिस्तान टीम ने अफगानिस्तान (PAK vs AFG) को 202 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम का पहला विकेट महज 3 रन पर गिर गया। इसके बाद अफगानिस्तान का एक भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका।

महज 35 रन पर अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गई। रहमानुल्लाह गुरबाज और अजमतुल्लाह उमरजई अफगानिस्तान के लिए दहाई का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज थे। इस तरह अफगानिस्तान की पूरी टीम महज 19.2 ओवर में 59 रन पर आउट हो गई।

हारिस रऊफ ने झटके 5 विकेट

पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। हारिस ने 6.2 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा शाहीन अफरीदी ने दो जबकि नसीम शाह और शादाब खान ने एक-एक विकेट लिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान (PAK vs AFG) ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान, जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, रोहित समेत इन 5 सीनियर खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

Tagged:

Haris Rauf babar azam Hashmatullah Shahidi pak vs AFG pakistan vs Afghanistan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.