VIDEO: नसीम ने फेंका बल्ला, तो इमाम ने दी गंदी-गंदी गालियां, अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने उड़ाई खेल भावना की धज्जियां

Published - 25 Aug 2023, 05:46 AM

PAK vs AFG - VIDEO: नसीम ने फेंका बल्ला, तो इमाम ने दी गंदी-गंदी गालियां, अफगानिस्तान को हराकर पाकिस...

PAK vs AFG: एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मैच 24 अगस्त को खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने रोमांचक तरीके से जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज नसीम शाह ने दिखाया कि उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करना कितना पसंद है. उनके द्वारा खेली गई पारी टीम को रोमांचक जीत दिलाने के लिए काफी थी. इस जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों का रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

PAK vs AFG मैच के आखिरी ओवर में नसीम शाह ने लगाया चौका

Naseem Shah

दरअसल अफगानिस्तान (PAK vs AFG) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 300 रन बोर्ड पर लगाए. इस लक्ष्य को हासिल करने में पाकिस्तान की हवा निकल गई. हालांकि, वह किसी तरह जीत हासिल करने में कामयाब रही. बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने दूसरे वनडे में अफगानिस्तान को सिर्फ 1 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी, तभी तेज गेंदबाज नसीम शाह ने आखिरी ओवर में 2 चौके लगाए और 1 गेंद पहले ही पाकिस्तान टीम को रोमांचक जीत दिला दी.

नसीम शाह का हेलमेट जमीन पर जा गिरा

 pakistan team , afghanistan team, Naseem Shah, PAK vs AFG,

अफगानिस्तान (PAK vs AFG) पर जीत दर्ज करने के बाद नसीम शाह ने अपना हेलमेट और बल्ला जमीन पर फेंक दिया और मैदान में दौड़ पड़े. इस दौरान हारिस रऊफ भी उनके पीछे दौड़े. डग आउट में बैठे पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाम-उल-हक अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए जीत का जश्न मनाते दिखे. साथ ही अन्य खिलाड़ी भी काफी आक्रामक अंदाज में जश्न मनाते नजर आए. इसके अलावा इस जीत के बाद पाकिस्तान के अन्य स्टाफ की प्रतिक्रिया भी देखने लायक थी. उनके जश्न का वीडियो नीचे देखा जा सकता है.

यहां देखें वीडियो -

रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने शानदार पारियां खेलीं

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच खेले गए दूसरे मैच में अफगानिस्तान टीम की पारी की बात करें तो रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की सलामी जोड़ी ने इसमें काफी अहम भूमिका निभाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 227 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. गुरबाज ने इस मैच में अपने वनडे करियर का पांचवां शतक लगाते हुए 151 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं जादरान ने भी 80 रन बनाए. अफगानिस्तान की टीम 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 300 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. हालांकि वह यह मैच नहीं जीत सकीं.

ये भी पढ़ें :एशिया कप 2023 जीतने के लिए रोहित शर्मा ने बनाया खास प्लान, मुस्लिम खिलाड़ियों को बनाया हथियार, उठाया ये बड़ा कदम

Tagged:

PAKISTAN TEAM Naseem Shah pak vs AFG Afghanistan Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.