पाकिस्तान को अपना एशिया कप 2022 के अपने अगले मैच में अफगानिस्तान का सामना करना है। PAK vs AFG मैच 7 सितंबर (बुधवार) को संयुक्त अरब अमीरात के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। सुपर फोर राउंड के अपने शुरुआती मैच में अफगानिस्तान को श्रीलंका से 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
वहीं, पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। जिसके बाद अब अफगानिस्तान टीम अपनी पहली जीत की तलाश में होगी। दूसरी ओर पाक टीम भी अपनी विनिंग स्ट्रीक को बनाए रखना चाहेगी। तो आइए इस भिड़ंत से पहले जानते हैं कि किस टीम का सपना पूरा होगा और किसका नहीं....
T20 में PAK vs AFG हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
पाकिस्तान और अफगानिस्तान ( PAK vs AFG) के बीच की यह भिड़ंत काफी रोमांचक होने वाली है। दोनो टीमें इस मैच को जीतने के फिराक में तो होगी ही, इसके अलावा अफगानिस्तान टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार का बदला लेना चाहेगी। दूसरी ओर पाकिस्तान भी अफगानी टीम पर अपना दबदबा कायम करने की कोशिश करेगी।
दरअसल, दोनो टीमों के बीच टी20 के दो मुकाबले खेले गए हैं और दोनो ही मुकाबलों में जीत पाक टीम की हुई है। अफगानिस्तान एक भी टी20 मैच में पाकिस्तान को मात नहीं दे पाया है। पाकिस्तान ने अब तक प्रत्येक मैच में T20 में छह विकेट और पांच विकेट से जीत दर्ज की है।
PAK vs AFG भिड़ंत में इस टीम का हो सकता है पलड़ा भारी
पाकिस्तान अफगानिस्तान ( PAK vs AFG) के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार हो सकता है। अफगानिस्तान ने श्रीलंका के हाथों हार का सामना किया है जबकि पाकिस्तान ने सुपर 4 चरण में भारत को हराया। पाकिस्तान टीम में एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मोहम्मद रिजवान और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मोहम्मद नवाज शामिल हैं। पिछले सुपर 4 मैच में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद उन्हें MOM से सम्मानित किया।
इनके अलावा उनके पास मोहम्मद रिजवान हैं जोकि इस वक्त फॉर्म में हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद नवाज और शाहीन शाह अफरीदी को खोने के बावजूद पाकिस्तान अफगानिस्तान के खिलाफ प्रबल दावेदार की शुरुआत करेगा। वहीं अफगानिस्तान की टीम इस समय बल्लेबाजी में कमजोर नजर आ रही है उनके पास गेंदबाजी में भी नवाज़ हैं। वह एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं।
हालांकि अफगानिस्तान के पास भी शीर्ष क्रम के लेग स्पिनर राशिद खान और एशिया कप के संयुक्त प्रमुख विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान शामिल हैं। लेकिन टीम की कमजोरी उसकी बल्लेबाजी है। उसके बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं और पाकिस्तान की टीम की गेंदबाजी से तो हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ पाक टीम ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। इसके अलावा हेड टू हेड रिकॉर्ड्स भी इसी बात की गवाही दे रहे हैं कि पाक टीम हमेशा से ही अफगानियों पर हवी हुई है।