PAK vs AFG: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सुपर-4 के मुकाबले में अफगानिस्तान को मात देकर एशिया कप 2022 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अपना पहला मुकाबला भारतीय टीम से हारने के बाद पाक ने एक दफा भी हार का मुंह नहीं देखा है। सुपर-4 चरण में पहले भारत से बदला लेने के बाद अब अफगानिस्तान पर फतेह हासिल कर पाकिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका के साथ जगह पक्की कर ली है। इस मैच के बाद बाबर आजम ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
बाबर आजम को लग रहा था हार का डर
अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के खिलाफ पाकिस्तान को जीत हासिल करने में एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा है। 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भी पाक टीम को 1 विकेट शेष रहते जीत नसीब हुई है, मुकाबले के बारे में बात करते हुए बाबर आजम ने कहा कि उन्हें आखिरी ओवर के दौरान हार का डर लग रहा था। पाकिस्तानी कप्तान ने कहा,
सच कहूं तो ड्रेसिंग रूम में हम लोग डर गए थे। जिस तरह से नसीम शाह ने मैच खत्म किया, वो शानदार था। शारजाह में हमेशा कम स्कोर रहता है और मुजीब और राशिद खान दो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। हम मैच को गहराई तक ले जाना चाहते थे। जिस तरह से हमने गेंद से शुरुआत की वह शानदार थी। अपनी बल्लेबाजी में हमने अपनी योजनाओं पर अच्छी तरह अमल नहीं किया, लेकिन नसीम शानदार थे। यह पल मुझे जावेद मियांदाद के छक्के की याद दिलाता है। हम इस गति को जारी रखना चाहेंगे और अपनी गलतियों को नहीं दोहराना चाहेंगे।
PAK vs AFG: पाकिस्तान ने 1 विकेट शेष रहते आखिरी ओवर में जीता मैच
पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच वाकई में दिल थाम लेने वाला मैच देखा गया था। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच की शुरुआत से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतने के साथ ही अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जहां के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते टीम संयुक्त रूप से सिर्फ 129 रन ही बना सकी। लिहाजा पाक टीम को 130 रन का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम ने आखिरी ओवर में लक्ष्य को 1 विकेट शेष रहते हासिल किया। मैच के बाद बाबर आजम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है