पहले अपनी बेवकूफी से अफ़ग़ानिस्तान को दिया विकेट, फिर बेशर्मों की तरह हँसते हुए पवेलियन लौटे बाबर आज़म, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Pankaj Kumar
New Update
पहले अपनी बेवकूफी से अफ़ग़ानिस्तान को दिया विकेट, फिर बेशर्मों की तरह हँसते हुए पवेलियन लौटे बाबर आज़म, वायरल हुआ VIDEO

Babar Azam: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को चेन्नई में खेले गए जोरदार मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट फैंस को अपने कप्तान बाबर आजम से बड़ी उम्मीदें थी. हम ऐसा नहीं कह सकते कि इस मैच बाबर ने अपने फैंस की उम्मीदों को बिल्कुल तोड़ दिया लेकिन हां जितनी उम्मीद थी उसे पूरा करने में आजम फिर से नाकाम रहे और पाकिस्तान को मुश्किल में छोड़ आउट हो गए.

मुश्किल वक्त में फेंका विकेट

Babar Azam Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam) ने इस मैच में शुरुआत अच्छी की और इस टूर्नामेंट का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा लेकिन 91 गेंदों पर 74 रन की पारी खेलकर वे उस समय आउट हुए जब उनसे उम्मीद हो रही थी कि वे पारी की आखिर तक रुकेंगे और शतक लगाते हुए पाकिस्तान के स्कोर को 300 के आस पास ले जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. बाबर ने 42 वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया.

विश्व कप में खराब दौर से गुज रहे

Babar Azam Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam) विश्व कप 2023 में खराब दौर से गुजर रहे हैं. 5 मैचों में उनके बल्ले से 2 अर्धशतक जरुर निकले हैं लेकिन ये अर्धशतक काफी धीमे रहे और इसके लिए आजम की काफी आलोचना भी हुई. वहीं नीदरलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे फ्लॉप रहे थे. बल्लेबाजी के साथ ही बाबर अपनी कप्तानी को लेकर भी ट्रोल हो रहे हैं.

बाबर पर लगते हैं ये आरोप

Babar Azam (1) Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam) लंबे समय से वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. लेकिन उनपर हमेशा से ये आरोप लगता रहा है कि वे छोटी या कमजोर टीमों के खिलाफ रन करते हैं. बड़ी टीमों या फिर ICC या एसीसी टूर्नामेंट में उनके बल्ले से रन नहीं निकलते हैं. हालिया उदाहरण एशिया कप 2023 है. नेपाल के खिलाफ 151 रन की पारी खेलने के बाद उनके बल्ले से रन नहीं निकले. विश्व कप में भी भारत के खिलाफ उनके बल्ले से फिफ्टी जरुर आई लेकिन वो पारी पाकिस्तान के काम नहीं आई. बाबर को आगे के बड़े मैचों में बड़ी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

ये भी पढ़ें- क्रुणाल पांड्या में आई भाई हार्दिक पांड्या की आत्मा, गेंदबाजों की कर दी जमकर कुटाई, तूफानी बल्लेबाजी कर ठोके 64 रन 

babar azam pak vs AFG World Cup 2023