IND vs PAK: बाबर आजम की ये प्लेइंग-XI भारत के लिए बन सकती है मुसीबत, टीम में है धुरंधर खिलाड़ियों की भरमार

author-image
Mohit Kumar
New Update
Pakistan Team Predicted XI - IND vs PAK Asia Cup 2022

IND vs PAK: एशिया कप 2022 का आगाज आज यानि 27 अगस्त से होने जा रहा है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में UAE में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच सभी की नजरें एशिया की 2 सबसे बड़ी क्रिकेट टीम भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर टिकी हुई है। दोनों टीमें रविवार यानि 28 अगस्त को एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेगी। क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी राइवलरी को देखने के लिए दर्शक बेताब है।

क्योंकि भारत-पाक की टीमें 10 महीने के बाद एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोकती हुई नजर आने वाली है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इस बार पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी तो वहीं बाबर आजम की पाकिस्तान बुलंद हौसले के साथ इस बार टीम इंडिया का सामना करेगी। आइए जानते हैं, IND vs PAK हाईवोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकते है।

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान कर सकते हैं पारी का आगाज

After Some Time, Indians Will Say 'We Don't Have Players Like (Mohammad) Rizwan And Babar (Azam)',

सबसे पहले बात की जाए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की सलामी जोड़ी की तो बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान इसके लिए सबसे अनुकूल उम्मीदवार माने जा सकते हैं। टी20 फॉर्मेट में दोनों ही बल्लेबाजों को एक साथ खेलते हुए लंबा अरसा हो गया है। आखिरी बार टी20 विश्वकप 2021 में IND vs PAK मैच में इसी जोड़ी ने अपने बूते 152 रनों के लक्ष्य को बौना बनाते हुए बिना किसी नुकसान के पाकिस्तान को जीत की दहलीज पार कराई थी।

हालांकि साल 2022 में बाबर और रिजवान का फॉर्म थोड़ा रूठा हुआ है, लेकिन उनका अनुभव भारत के खिलाफ बड़े मुकाबले में काम आ सकता है। इसके अलावा टीम इंडिया के गेंदबाज भी आखिरी बार हुई मुलाकात के चलते इस जोड़ी से खार खाते हुए नजर आने वाले है। कप्तान बाबर एक छोर से टिक कर बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, वहीं रिजवान तेज गति से रन बनाने की भूमिका निभाते है जो कि इनकी साझेदारी के लिए कारगर साबित होता आया है।

फखर जमां, हैदर अली और खुशदिल शाह मिडल ऑर्डर में संभाल सकते हैं मोर्चा

Fakhar Zaman, Pakistan - CricketAddictor

मिडल ऑर्डर में नंबर-3 पर पाकिस्तान की ओर से अनुभवी बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमां मैदान में उतर सकते हैं। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उनके द्वारा जड़ा सैंकड़ा आज भी भारतीय फैंस के जहन में कड़वी यादों की तरह बसा हुआ है। जमां को मुख्य रूप से आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। नंबर-4 पर युवा बल्लेबाज हैदर अली के साथ पाकिस्तान मैनेजमेंट जाना पसंद कर सकता है, वहीं नंबर-5 के लिए खुशदिल शाह से बेहतर विकल्प इस समय पाकिस्तानी खेमे में नहीं है। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

आसिफ अली और शादाब खान निभा सकते हैं फिनिशर की भूमिका

T20 WC: Babar Azam, Asif Ali power Pakistan to third consecutive victory - The Week

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के फिनिशर के रूप में आसिफ अली सबसे माकूल विकल्प हो सकते हैं। विश्वकप 2021 में इस खिलाड़ी ने अपने बूते पर निचलेक्रम में तेज गति से रन बनाकर अपने आप को साबित किया है। अब एक बार फिर एशिया कप 2022 में आसिफ को ये जिम्मेदारी टीम प्रबंधन सौंप सकता है। उनका साथ निभाने के लिए टीम के उपकप्तान शादाब खान नजर आ सकते हैं। जो गेंद और बल्ले से योगदान देने की क्षमता रखते हैं।

IND vs PAK: पाकिस्तान के गेंदबाजी क्रम में युवा खिलाड़ी आ सकते हैं नजर

Mohammad Hasnain

अंत में पाकिस्तान के गेंदबाजी क्रम की बात करें तो यहां इस टीम को साफ तौर पर अपने मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की कमी खलने वाली है। जो कि चोटिल होने के चलते एशिया कप 2022 का हिस्सा नहीं बन पाए हैं, ऐसे में उनकी गैर मौजूदगी में तेज गेंदबाजी क्रम की अगुवाई का सारा जिम्मा हारिस रउफ के कंधों पर आ जाता है।

हारिस नई गेंद के साथ बल्लेबाजों को परेशान करने का माद्दा रखते हैं। उनका साथ देने के लिए युवा नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन को प्लेइंग एलेवने में जगह दी जा सकती है। नसीम ने पाकिस्तान सुपर लीग में जौहर बिखेरे हैं तो वहीं हसनैन हाल ही में द हंड्रेड में शानदार प्रदर्शन कर भारत के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-XI

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, हैदर अली, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, हारिस रउफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन।

babar azam asia cup IND vs PAK Mohammed Rizwan ind vs pak 2022 Pakistan National Cricket Team