48 साल पहले विश्व क्रिकेट को पाकिस्तान ने दी थी यह तकनीक, आज पुरे विश्व क्रिकेट में मचा हुआ हैं बड़ा बवाल

Published - 29 Mar 2018, 06:33 AM

खिलाड़ी

आज जिस मामले को लेकर क्रिकेट जगत में हंगामा मचा हुआ है वह 48 साल पहले पकिस्तान ने शुरू किया था. जी हां पकिस्तान की देन है रिवर्स स्विंग जिसका इस्तेमाल करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अज क्रिकेट बर्ड ने बैन लगा दिया है. जी हां इन दिनों बॉल टेम्परिंग को लेकर क्रिकेट जगत में हंगामा बरपा हुआ है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कप्तान मुसीबत में पड़ गए हैं. तो आइये आपको बताते हें पाकिस्तान के इस कला के बारे में जिसका आज क्रिकेट में गेंदबाज ख़ासा इस्तेमाल करते हैं और अपने विरोधी टीम के बल्लेबाज को ढेर करते हैं.

1970 में पहली बार पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया इस कला को इजाद

Story of reverse swing emerge from pakistan

जी हां वह साल था 1970 का जब पकिस्तान के गेंदबाज सरफराज खान ने पहली बार इंटरनेशनल मैच में रिवर्स स्विंग गेंद कराई और विकेट चटकाए. तो वहीं इसी कला को देखते हुए पाकिस्तान के एक और गेंदबाज इमरान खान ने भी इसको आजमाया और वह भी इसमें सफल रहे. इस मैच के बाद से कई देशों के गेंदबाज इस रिवर्स स्विंग का इस्तेमाल करने लगे.

पाकिस्तान पर लगा है सबसे ज्यादा बॉल टेम्परिंग का आरोप

Story of reverse swing emerge from pakistan

इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में बॉल टेम्परिंग को लेकर काफी हंगामा बरपा हुआ है. साथ ही कई खिलाड़ियों के बीच इस मामले को लेकर खलबली मची हुई है. तो वहीं आपको बता दें कि, पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिनके खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा बार बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा है. पाकिस्तानी गेंदबाज साल 1992, 2000, 2002, 2006 और 2010 में बॉल से छेड़छाड़ करने के मामले में फस चुके हैं.

फिर कई खिलाड़ियों ने रिवर्स स्विंग में महारथ हासिल किया

Story of reverse swing emerge from pakistan

पाकिस्तानी खिलाड़ी द्वारा रिवर्स स्विंग का इजाद किया गया लेकिन इस कला को कुछ सालों बाद कई देशों के खिलाड़ी बल्लेजों को चकमा देने में इस्तेमाल करने लगे. इसके बाद कंगारू टीम के डेनिस लिली ने इस कला को अपनाने की कोशिश की लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं हो सके.

इसके बाद सरफराज खान से इरफ़ान खान ने इसे अपनाया. फिर वकार युनिस और वसीम अकरम ने इसको अपनाया. 90 के दशक में इन दोनों खिलाड़ियों मैदान में तहलका मचा दिया था और हर बल्लेबाज इनकी इस शानदार कला से खौफ खाने लगा था.