PAK-A vs UAE 9th T20 Prediction in Hindi: यूएई थाम पाएगी पाकिस्तान-ए की रफ्तार? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी रिपोर्ट
Published - 18 Nov 2025, 10:26 AM
Table of Contents
PAK-A vs UAE 9th T20 Prediction: पाकिस्तान-ए और यूएई के बीच आज टूर्नामेंट का नौवां मैच खेला जाएगा। पाकिस्तान-ए ने पिछले मैच में इंडिया ए को हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत तर्ज की है और वह ग्रुप-बी में पहले स्थान पर है दूसरी तरफ यूएई अपने दोनों मैच हारकर इस ग्रुप में अंतिम स्थान पर है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....
हेड-टू-हेड आंकड़े (पिछले 5 साल):
| मैच | पाकिस्तान-ए ने जीते | यूएई ने जीते | ड्रॉ/टाई |
| 1 | 1 | 0 | 0 |
दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:
पाकिस्तान-ए टीम ने अपने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं वहीं यूएई टीम ने 2 मैच जीता है।
| पाकिस्तान-ए | W | W | L | W | W |
| यूएई | L | L | W | W | L |
दोहा में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान
पाकिस्तान-ए बनाम यूएई 9वां मैच वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दोहा में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक टूर्नामेंट में खेले गए मैचों में अच्छा स्कोर देखने को मिला है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…
| Overs | 1st Inn | 2nd Inn |
| 6 Overs | 46 Runs | 49 Runs |
| 10 Overs | 74 Runs | 80 Runs |
| 15 Overs | 111 Runs | 108 Runs |
| 20 Overs | 170 Runs | 146 Runs |
पिछले 5 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांचों मैच जीते हैं।
PAK-A vs UAE 9th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?
माज सदाकत: पाकिस्तान ए के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। इन्होंने 2 पारियों में 175 रन बनाए हैं इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकते हैं।
शोएब खान: यूएई टीम के तरफ से इन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। यह दो पारियों में 74 रन बना चुके हैं इस मैच में भी 30-40 रन कर सकते हैं।
PAK-A vs UAE 9th T20 T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?
माज सदाकत: इन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और 2 मैच में 4 विकेट ले चुके हैं इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।
साद मसूद: इन्होंने भी पाकिस्तान ए के तरफ से अच्छी गेंदबाजी की है। यह अभी तक 4 विकेट ले चुके हैं इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।
PAK-A vs UAE 9th T20 T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?
पाकिस्तान ए टीम इस मैच में विजेता रह सकती है। पाकिस्तान ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं। इंडिया ए के खिलाफ पिछले मैच में माज सदाकत और शाहिद अजीज ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
दूसरी तरफ यूएई टीम ने पिछला मैच ओमान के खिलाफ खेला जिसमें यूएई के गेंदबाज महंगे साबित हुए। यूएई टीम ने दोनों मैचों में 150 रन का आंकड़ा पार किया लेकिन गेंदबाजों ने निराश किया है। यूएई को अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए इस मैच में वापसी करनी होगी।
PAK-A vs UAE 9th T20 T20 Prediction संभावित प्लेइंग-XI:
पाकिस्तान-ए: यासिर खान, मोहम्मद नईम, मोहम्मद फैक, माज सदाकत, गाजी गौरी (विकेटकीपर), इरफान खान (कप्तान), साद मसूद, मुबासिर खान, उबैद शाह, सलमान मिर्जा, अहमद दानियाल
यूएई: 1. अलीशान शराफू, 2. अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), 3. मुहम्मद शाहदाद, 4. शोएब खान, 5. वसीम मुहम्मद (कप्तान), 6. हशित कौशिक, 7. ध्रुव पाराशर, 8. जाहिद अली, 9. हैदर अली-प्रथम, 10. जुनैद सिद्दीकी, 11. मुहम्मद जवादुल्लाह
पाकिस्तान-ए बनाम यूएई T20 राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए स्क्वाड:
पाकिस्तान-ए: इरफान खान (कप्तान), गाजी गोरी (विकेटकीपर) मोहम्मद नईम, माज सदाकत, यासिर खान, मोहम्मद फैक, साद मसूद, मुबासिर खान, उबैद शाह, अहमद दानियाल, मोहम्मद सलमान मिर्जा, खुर्रम शहजाद, मुहम्मद शहजाद, शाहिद अजीज, सुफियान मुकीम, अराफात मिन्हास
यूएई: 1. अलीशान शराफू, 2. अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), 3. मुहम्मद शाहदाद, 4. शोएब खान, 5. वसीम मुहम्मद (कप्तान), 6. हशित कौशिक, 7. ध्रुव पाराशर, 8. जाहिद अली, 9. हैदर अली-प्रथम, 10. जुनैद सिद्दीकी, 11. मुहम्मद जवादुल्लाह
Tagged:
PAK-A vs UAE 9th T20 Prediction PAK-A vs UAEऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।