IND vs PAK: मुकाबलें के लिए पाकिस्तान ने घोषित की अपनी 12 सदस्यीय टीम, इस दिग्गज खिलाड़ी को नहीं किया गया शामिल

author-image
Amit Choudhary
New Update
IND vs PAK

ICC T20 World cup 2021: टी-20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World cup 2021) के सबसे बड़ा मुकाबला यानि की भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबलें को शुरू होने में केवल 1 दिन का समय बाकी रह गया है. ऐसे में इस महामुकाबलें (IND vs PAK) को लेकर क्रिकेट फैन्स काफी उत्साहित है. पाकिस्तान ने अब तक टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ अपने सभी पांच मुकाबले गंवाए हैं और रविवार को जब ये चिर-प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने होंगे तो वह इस मिथक को जरुर तोड़ना चाहेगी.अब इस (IND vs PAK) मुकाबलें को लेकर पाकिस्तान ने अपनी 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

पाकिस्तान ने घोषित की अपनी 12 सदस्यीय टीम

पाकिस्तान ने रविवार को दुबई में खेले जाने वाले चिर प्रतिद्वंद्वी भारत (IND vs PAK) के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर 12 के पहले मैच के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ विकेटकीपर और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता कप्तान सरफराज अहमद(Sarfaraz Ahmad) को छोड़ दिया है.

बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में टीम काफी मजबुत नजर आ रही है. खुद कप्तान बाबर शानदार फॉर्म में चल रहे है. इस महामुकाबले में भी इनके कंधे पर एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहेगी. पाकिस्तान ने वार्म-अप मुकाबलें में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने एक मुकाबलें जीते है. एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. तो वही भारतीय टीम ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने दोनों वार्म-अप मुकाबलें जीते है.

पाकिस्तान की 12 सदस्यीय टीम बनाम भारत(IND vs PAK)

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हैदर अली.

टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान से नहीं हारा है भारत

IND vs PAK

टी-20 वर्ल्डकप (T20 World cup 2021) के अब तक कुल 6 एडिशन खेले जा चुके है. जिसमे भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का कुल 5 बार आमना सामना हुआ है. जिसमे पांचो बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है. जिसमे से 2007 का वो फाइनल मुकाबला भी शामिल है. जब भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबलें में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर पहली बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था. आखिरी बार 2016 के टी-20 वर्ल्डकप में (IND vs PAK) दोनों टीमों का आमना सामना हुआ था. जहाँ भारतीय टीम ने विराट कोहली के शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 6 विकेट से हरा दिया था.

Virat Kohli babar azam ICC T20 World Cup 2021 IND vs PAK