RCB vs RR: मैन ऑफ़ द मैच देवदत्त पडीक्कल ने बताया की कोविड के समय क्या थी उनकी सोच

author-image
पाकस
New Update
RCB vs RR: मैन ऑफ़ द मैच देवदत्त पडीक्कल ने बताया की कोविड के समय क्या थी उनकी सोच

ऐसा लगता है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस बार ना सिर्फ खिताब जीतने के लिए आई है बल्कि उसने कसम भी खा ली है कि एक भी मैच में ढील नहीं बरती जाएगी. जी कुछ ऐसा ही आज के मैच में भी हुआ. जब 16वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. तो आरआर के कप्तान संजू सैमसन सहित चार खिलाड़ियों को सिर्फ 49 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया था और फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

मुझे शतक से नहीं टीम की जीत से मतलब था : देवदत्त पडिक्कल (Devdatt Padikkal)

आज के मैच में राजस्थान के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने वाले बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdatt Padikkal) को मैन ऑफ द मैच चुना गया. जिसके बाद उन्होंने कहा -

" सच कहूं तो यह बहुत खास है. मैं बस अपनी पारी का इंतजार ही कर सकता था. जब मुझे कोविड हो गया था तब मैं खेल को बहुत मिस कर रहा था और सोच रहा था कि कब खेल सकूँगा. मुझे उस समय दुःख भी हुआ था. विकेट बहुत अच्छा था आज और इस तरह की साझेदारी हो जाती है तो खेलना आसान हो जाता है. मुझे किसी भी तरह का तनाव नहीं था. विराट भाई से मैंने इस बारे में बात भी की थी. अगर आज मेरा शतक नहीं बनता तो भी कोई दिक्कत नहीं थी, मुझे बस इस बात से मतलब था कि टीम जितनी चाहिए. हम दोनों में ही बातचीत हुई थी कि आराम से खेलना है और लगातार स्ट्राइक भी रोटेट करनी है." 

देवदत्त पडिक्कल ने लगाया पहला शतक

देवदत्त पडिक्कल (Devdatt Padikkal)

178 रनों का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने आज कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी. सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdatt Padikkal) ने तो सिर्फ 51 गेंदों में ही 6 छक्कों और 11 चौकों मकी मदद से शतक जड़ दिया.

उन्होंने चौके के साथ ही अपना शतक पूरा किया. उन्होंने मैच में कुल 52 गेंदें खेलीं और 101 रन बनाए. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने 47 गेंदों में 3 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 72 रन बनाए. इन दोनों में मिलकर पहले विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी की.

चेन्नई से है अगला सामना

csk

लगातार चार जीत दर्ज करने वाली बैंगलोर की टीम पूरे जोश में है और ख़िताब जीतने के ही इरादे से हर बार मैदान पर उतरेगी. इसी बीच अब जीत के रथ पर सवार कप्तान कोहली की अगली भिड़ंत तीन बार आईपीएल जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगी. यह मैच 25 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल (IPL) के सबसे सफल कप्तानों में से एक के सामने कोहली किस तरह की रणनीति अपनाते हैं.

विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2021